Hindi kavita BY Raushan kashyap

Hindi kavita BY Raushan kashyap

writer, poet nd shayer working under education dep. Jharkhand Govt.

https://youtu.be/WjPvF9VfW6M

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

मोहब्बत में यूँ हमसफ़र से रूठा नहीं करते, दिल से जुड़े रिश्ते को कभी झूठा नहीं कहते। ©Hindi kavita BY Raushan kashyap

#nojohindi #Quotes #Valley #writer #Shayar  मोहब्बत में यूँ हमसफ़र से रूठा नहीं करते,
दिल से जुड़े रिश्ते को कभी झूठा नहीं कहते।

©Hindi kavita BY Raushan kashyap
#Motivational #nojohindi #mahadev #Shiva

#mahadev #nojohindi #Nojoto #Shiva

66 View

#Baidyanathdham #mahadev #deoghar

#Nojoto #deoghar #mahadev #Baidyanathdham #nojotovideo

67 View

दिल दिया.. नज़राें ने नज़राें से कुछ कह दिया, बात ऐसी हुईं तेरे मेरे बीच ओ यारा, जाे तुमने कहा , मैंने सून लिया.. दिल दिया , दिल दिया, हाँ दिल दे दिया... शर्म से झुकी पलकाें ने कुछ कह दिया.. लबाें की हंसी ने कुछ इशारें कर दिया.. अभी-अभी जाे खाली था दिल मेरा.. बेइम्तिहां उसमें इश्क ए नशा भर दिया.. सांसाें की धीमी रफ्तार कर दिया.. धड़कनें बेकाबू क्यूं पल में हाे गईं.. इश्क का देखाें ना कैसा उसने ज़ादू कर दिया.. नज़राें ही नज़राें में ना जाने कैसा ये असर कर दिया... नज़राें ने नज़राें से कुछ कह दिया, बात ऐसी हुईं तेरे मेरे बीच ओ यारा, जाे तुमने कहा , मैंने सून लिया.. दिल दिया , दिल दिया, हाँ दिल दे दिया... .....राैशन ©Hindi kavita BY Raushan kashyap

#कविता #शायरी #संगीत  दिल दिया..

नज़राें ने नज़राें से कुछ कह दिया,

बात ऐसी हुईं तेरे मेरे बीच ओ यारा,

जाे तुमने कहा , मैंने सून लिया..

दिल दिया , दिल दिया, हाँ दिल दे दिया...


शर्म से झुकी पलकाें ने कुछ कह दिया..

लबाें की हंसी ने कुछ इशारें कर दिया..

अभी-अभी जाे खाली था दिल मेरा..

बेइम्तिहां उसमें इश्क ए नशा भर दिया..


सांसाें की धीमी रफ्तार कर दिया..

धड़कनें बेकाबू क्यूं पल में हाे गईं..

इश्क का देखाें ना कैसा उसने ज़ादू कर दिया..

नज़राें ही नज़राें में ना जाने कैसा ये असर कर दिया...


नज़राें ने नज़राें से कुछ कह दिया,

बात ऐसी हुईं तेरे मेरे बीच ओ यारा,

जाे तुमने कहा , मैंने सून लिया..

दिल दिया , दिल दिया, हाँ दिल दे दिया...

.....राैशन

©Hindi kavita BY Raushan kashyap

माँ भगवती..(वन्दना) माँ भगवती, माँ भगवती,  माँ भगवती, माँ भगवती। करते हैं हम तेरी आरती, करते हैं हम तेरी आरती।। कर दाे कृपा हम सब पे ही, घर आओ हमारे इस नवरात्री। कष्टाें का हमारे तुम विनाश कर, कर दाे कृपा हम सब पे ही।। बाझिन की सूनी गाेद भर दाे, ममता की आँचल हक में दे दाे। हर घर की सूनी आँगनाें में माता, किलकारी गूंजे ऐसी शाेर कर दाे।। माँ भगवती, माँ भगवती,  माँ भगवती, माँ भगवती। करते हैं हम तेरी आरती, करते हैं हम तेरी आरती।। विपदा में ये जग जल रहा है, तेरे भक्ताें घर ऊजड़ रहा है। वेदना सहने की साहस और , तेरे भक्ताें में अब नहीं बचा हैं।। कर दाे कुछ ऐसा चमत्कार भी, जीवन की जय मृत्यु की हाे हार भी। सब कुछ हाे पहले जैसा ही, माँ भगवती , माँ भगवती । माँ भगवती, माँ भगवती,  माँ भगवती, माँ भगवती। करते हैं हम तेरी आरती, करते हैं हम तेरी आरती।। ....राैशन ©Hindi kavita BY Raushan kashyap

#वन्दना #BooksBestFriends #Durgapuja #poem  माँ भगवती..(वन्दना)

माँ भगवती, माँ भगवती, 

माँ भगवती, माँ भगवती।

करते हैं हम तेरी आरती,

करते हैं हम तेरी आरती।।


कर दाे कृपा हम सब पे ही,

घर आओ हमारे इस नवरात्री।

कष्टाें का हमारे तुम विनाश कर,

कर दाे कृपा हम सब पे ही।।


बाझिन की सूनी गाेद भर दाे,

ममता की आँचल हक में दे दाे।

हर घर की सूनी आँगनाें में माता,

किलकारी गूंजे ऐसी शाेर कर दाे।।



माँ भगवती, माँ भगवती, 

माँ भगवती, माँ भगवती।

करते हैं हम तेरी आरती,

करते हैं हम तेरी आरती।।


विपदा में ये जग जल रहा है,

तेरे भक्ताें घर ऊजड़ रहा है।

वेदना सहने की साहस और ,

तेरे भक्ताें में अब नहीं बचा हैं।।


कर दाे कुछ ऐसा चमत्कार भी,

जीवन की जय मृत्यु की हाे हार भी।

सब कुछ हाे पहले जैसा ही,

माँ भगवती , माँ भगवती ।


माँ भगवती, माँ भगवती, 

माँ भगवती, माँ भगवती।

करते हैं हम तेरी आरती,

करते हैं हम तेरी आरती।।

....राैशन

©Hindi kavita BY Raushan kashyap

कैसी ये गलती हैं.. कैसी ये गलती है? दिल की ना चलती हैं! तुम ही बताओ अब, मेरी धड़कन क्यूं मचलती हैं? पास जाे आऊँ तेरे , तुझमें खाे जाता हूं। दिवानाें सा मैं तुझकाे, देखता रह जाता हूं।। फिर जब तुम हंसती हाे, आहिस्ता से कुछ कहती हाे। कहती हाे बाते सारी अपनी, इश्क से ना जाने क्यूं डरती हाे? भराेसा है ना तुमकाे मुझपर, ये ताे बता दाे जरा मुझकाे! एक दफ़ा , बस एक दफ़ा, मुझसे दिल लगा लाे जरा।। ओ यारा , ओ यारा , ओ यारा, तू ही है इश्क हमारा, हमारा.. मैं दिल पे तुझपे हारा , हारा.. इस दिल ने ये गलती कर बैठी है.. कैसी ये गलती है? दिल की ना चलती हैं! तुम ही बताओ अब, मेरी धड़कन क्यूं मचलती हैं? ....राैशन ©Hindi kavita BY Raushan kashyap

#कविता #शायरी #Heart  कैसी ये गलती हैं..

कैसी ये गलती है?

दिल की ना चलती हैं!

तुम ही बताओ अब,

मेरी धड़कन क्यूं मचलती हैं?


पास जाे आऊँ तेरे ,

तुझमें खाे जाता हूं।

दिवानाें सा मैं तुझकाे,

देखता रह जाता हूं।।


फिर जब तुम हंसती हाे,

आहिस्ता से कुछ कहती हाे।

कहती हाे बाते सारी अपनी,

इश्क से ना जाने क्यूं डरती हाे?


भराेसा है ना तुमकाे मुझपर,

ये ताे बता दाे जरा मुझकाे!

एक दफ़ा , बस एक दफ़ा,

मुझसे दिल लगा लाे जरा।।


ओ यारा , ओ यारा , ओ यारा,

तू ही है इश्क हमारा, हमारा..

मैं दिल पे तुझपे हारा , हारा..

इस दिल ने ये गलती कर बैठी है..

कैसी ये गलती है?

दिल की ना चलती हैं!

तुम ही बताओ अब,

मेरी धड़कन क्यूं मचलती हैं?


....राैशन

©Hindi kavita BY Raushan kashyap
Trending Topic