Anchor RJ Gaurav

Anchor RJ Gaurav

  • Latest
  • Popular
  • Video
#Quotes  बचपन मे इस त्यौहार के लिए मलंग रहते थे 
सुबह से रात तक हाथों मे मंजे और पतंग रहते थे

याद है मुझे तंग के छेद करने कर लिए तीली और बीड़ी हुआ करते थे
हाँ ज़्यादा पतंगे लूटने के लिए हम सीरी हुआ करते थे

ऐसा नहीं है की हम पर कोई सजा था
पर लूटी पतंग उड़ाने का एक अलग ही मज़ा था

13 जनवरी को जल्दी सो जाओ, कहकर, घर वाले बहुत डांटते थे
हम डीठ रातो मे उठ उठ कर पतंगों मे तांग डालते थे

खुद को एक अलग ही घमंड मे आसमा का राजा मानते थे
जब दूर सबसे अलग अपनी पतंग तानते थे

वो 13 जनवरी की रात, रात भर नींद ना आना
सकरात की सुबह 5 बजे जग जाना, चरखी पतंग लेकर छत पर चढ़ जाना
अँधेरे मे पहली पतंग पीली उड़ाना, वो काटा ज़ोर से चिल्लाना

चलो उन लम्हो को फिर से जीते है
मस्ती के लम्हो का शरबत पीते है

सकरात आई है उम्र मे खुद को कच्चा मानते है
आज कोई ज़िम्मेदारी नहीं आज हम खुद को बच्चा मानते है

©Anchor RJ Gaurav

बचपन मे इस त्यौहार के लिए मलंग रहते थे सुबह से रात तक हाथों मे मंजे और पतंग रहते थे याद है मुझे तंग के छेद करने कर लिए तीली और बीड़ी हुआ करते थे हाँ ज़्यादा पतंगे लूटने के लिए हम सीरी हुआ करते थे ऐसा नहीं है की हम पर कोई सजा था पर लूटी पतंग उड़ाने का एक अलग ही मज़ा था 13 जनवरी को जल्दी सो जाओ, कहकर, घर वाले बहुत डांटते थे हम डीठ रातो मे उठ उठ कर पतंगों मे तांग डालते थे खुद को एक अलग ही घमंड मे आसमा का राजा मानते थे जब दूर सबसे अलग अपनी पतंग तानते थे वो 13 जनवरी की रात, रात भर नींद ना आना सकरात की सुबह 5 बजे जग जाना, चरखी पतंग लेकर छत पर चढ़ जाना अँधेरे मे पहली पतंग पीली उड़ाना, वो काटा ज़ोर से चिल्लाना चलो उन लम्हो को फिर से जीते है मस्ती के लम्हो का शरबत पीते है सकरात आई है उम्र मे खुद को कच्चा मानते है आज कोई ज़िम्मेदारी नहीं आज हम खुद को बच्चा मानते है ©Anchor RJ Gaurav

5,549 View

जो तुम्हे देखे उसकी खूबसूरत सुबह की हसीन शाम हो जाए बिगड़े हुए सब उसके काम हो जाए दिल मे उसके सिर्फ तुम्हारा नाम हो जाए उसके ज़िन्दगी के चारो धाम हो जाए और जब तुम देख लो किसी को तो शहर के आशिक़ो मे क़त्लेआम हो जाए ©Anchor RJ Gaurav

#SunSet  जो तुम्हे देखे 
उसकी खूबसूरत सुबह की हसीन शाम हो जाए
बिगड़े हुए सब उसके काम हो जाए
दिल मे उसके सिर्फ तुम्हारा नाम हो जाए
उसके ज़िन्दगी के चारो धाम हो जाए

और जब तुम देख लो
किसी को तो शहर के आशिक़ो मे क़त्लेआम हो जाए

©Anchor RJ Gaurav

#SunSet

9 Love

सागर पवन ये नदियाँ सब अच्छा है तुम्हारी आँखों के लिए कोनसा नाम अच्छा है ©Anchor RJ Gaurav

#brokenlove  सागर पवन ये नदियाँ सब अच्छा है
तुम्हारी आँखों के लिए कोनसा नाम अच्छा है

©Anchor RJ Gaurav

#brokenlove

9 Love

ये तेरे प्यार की अदा मुझ पर छाई है जब से तू मेरी ज़िन्दगी मे आई ही अब और कुछ अच्छा नहीं लगता जनाब अब तो बस पसंद तुम और तुम्हारी काली आँखों की गहराई है ©Anchor RJ Gaurav

#lonely  ये तेरे प्यार की अदा मुझ पर छाई है
जब से तू मेरी ज़िन्दगी मे आई ही
अब और कुछ अच्छा नहीं लगता जनाब
अब तो बस पसंद तुम और तुम्हारी काली आँखों की गहराई है

©Anchor RJ Gaurav

#lonely

6 Love

tumhein samaj kyun nahi aata ki यूँ घुट घुट के मत जिया करो नफरत के कड़वे घूंट मत पिया करो तरक्की का ग़ज़ब रास्ता बताऊँ दूसरे कि छोटी नहीं, अपनी रेखा बड़ी किया करो

 tumhein samaj kyun nahi aata ki  यूँ घुट घुट के मत जिया करो 
नफरत के कड़वे घूंट मत पिया करो 
तरक्की का ग़ज़ब रास्ता बताऊँ 
दूसरे कि छोटी नहीं, अपनी रेखा बड़ी किया करो

tumhein samaj kyun nahi aata ki यूँ घुट घुट के मत जिया करो नफरत के कड़वे घूंट मत पिया करो तरक्की का ग़ज़ब रास्ता बताऊँ दूसरे कि छोटी नहीं, अपनी रेखा बड़ी किया करो

8 Love

ये कैसे वक़्त की घड़ी आ गई है समस्या ज़्यादा बड़ी नहीं है पर इक दम से झड़ी आ गई है मेरे थोड़े से दिन क्या फिरे असलियत ज़माने की सामने आ गई है

#Isolated  ये कैसे वक़्त की घड़ी आ गई है 
समस्या ज़्यादा बड़ी नहीं है 
पर इक दम से झड़ी आ गई है 
मेरे थोड़े से दिन क्या फिरे 
असलियत ज़माने की सामने आ गई है

#Isolated

8 Love

Trending Topic