official_anamika

official_anamika Lives in Kolkata, West Bengal, India

More human less being.

  • Latest
  • Popular
  • Video

मज़दूर हूँ, मजबूर नहीं माना कि मै मज़दूर हूँ , पर मजबूर नहीं, भूखा जरूर हूँ पर भिखारी नहीं । हालातों के सामने बेबस जरूर हो गया हूँ पर कायर नहीं, जिंदगी फटेहाली में गुजर रही पर भिखारी नहीं। हाँ मैं मज़दूर हूँ, मजबूर नहीं। माना इस पूँजीवादी दुनिया में , मेरा कोई अस्तित्व नहीं । इन महलों में रहने वाले बाबू से पूछो, हमी से इनका वजूद है । इस देश के वासी है , कहलाते प्रवासी है। भले ही मिली हो दर - दर की ठोकरे । पर हौसला आज भी उतने ही बुलंद है, क्योंकि हम मज़दूर हैं, मजबूर नहीं। हाय रे विधि का विधाता , तूने ये कैसा लेख लिखा। जिन लोगो ने दूसरों के बसेरा को सजाया, उन्हीं का कोई ठिकाना नहीं, कुछ समय गुजरने दो बाबू , इन कल कारखाने को चलाने के लिए फिर यही प्रवासी याद आयेंगे । जिन हाथों ने नव - निर्माण किया , उन हाथों की अब कदर नहीं। पैसों के दम पर जो देश छोड़ गये, उनकी कीमत जान पड़ी । इन पैसेवालो की दुनियाँ में , अपनी तो कोई मोल नहीं। माना की मज़दूर हूँ, पर मजबूर नहीं।। अनामिका कुमारी

#WorldEnvironmentDay  मज़दूर हूँ, मजबूर नहीं 

माना कि मै मज़दूर हूँ , पर मजबूर नहीं, 
     भूखा जरूर हूँ पर भिखारी नहीं ।
हालातों के सामने बेबस जरूर हो गया हूँ पर कायर नहीं, 
  जिंदगी फटेहाली में गुजर रही पर भिखारी नहीं। 
       हाँ मैं मज़दूर हूँ, मजबूर नहीं। 
        माना इस पूँजीवादी दुनिया में , 
          मेरा कोई अस्तित्व नहीं । 
इन महलों में रहने वाले बाबू से पूछो, 
        हमी से इनका वजूद है । 
इस देश के वासी है , कहलाते प्रवासी है। 
 भले ही मिली हो दर - दर  की ठोकरे ।
  पर हौसला आज भी उतने ही बुलंद है, 
क्योंकि हम मज़दूर हैं, मजबूर नहीं। 
हाय रे विधि का विधाता , तूने ये कैसा लेख लिखा। 
जिन लोगो ने दूसरों के बसेरा को सजाया, 
        उन्हीं का कोई ठिकाना नहीं, 
        कुछ समय गुजरने दो बाबू , 
  इन कल कारखाने को चलाने के लिए
       फिर यही प्रवासी याद आयेंगे । 
जिन हाथों ने नव - निर्माण किया , 
       उन हाथों की अब कदर नहीं। 
पैसों के दम पर जो देश छोड़ गये, 
      उनकी कीमत जान पड़ी । 
इन पैसेवालो की दुनियाँ में , 
      अपनी तो कोई मोल नहीं। 
माना की मज़दूर हूँ, 
               पर मजबूर नहीं।।

                 अनामिका कुमारी

रुलाता हैं.., मगर रोने का नहीं !! #जिंदगी

#जिंदगी_के_रहस्य #जिंदगी #Quote  रुलाता हैं..,

 मगर रोने का नहीं !! 

              #जिंदगी

आजकल इंसान बेहतर को ढूंढने की वजह से बेहतरिन को छोड़े जा रहे हैं।।😅😅😅

#प्यार #इंसान #धोखा #आजकल #फरेब #लालच  आजकल इंसान बेहतर को ढूंढने की वजह से बेहतरिन को छोड़े जा रहे हैं।।😅😅😅
#haalyedil

#haalyedil

27 View

ढक कर चलती हूँ , जख्मों को अपने आज कल ... नमकिन बातें झलकती है... लोगो के लहजो पर !!

#अल्फ़ाज़  ढक कर चलती हूँ ,
जख्मों को अपने आज कल ...

नमकिन बातें झलकती है...
लोगो के लहजो पर !!

जहाँ सब लोग Monday जैसे Irritating हैं, वही तुम मेरे Saturday का Sukoon हो...!!

 जहाँ सब लोग Monday जैसे Irritating हैं, 

वही तुम मेरे Saturday का Sukoon हो...!!

1 Love

Trending Topic