pankeet

pankeet Lives in Panipat, Haryana, India

तकड़ी नानक दी 13-13 बोले

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

pankeet pankeet pankeet pabkeetpabkeet ©pankeet

#Trending #Punjabi  pankeet
pankeet pankeet pabkeetpabkeet

©pankeet

shayar #Nojoto #Punjabi #Trending Pankaj Singh @roshan jha @Neer

18 Love

#ValentinesDay #Trending #Reels  अच्छा सुनो,
क्या तुम्हे पता है
मै कभी कह ही नहीं पाया तुमसे वो बात
जो हर प्रेमी अपनी प्रेमिका से कहता है
मेरे दिल ने हर बार कोशिश की तुम्हे बताने की
और ना जाने कितनी बार वो लफ्ज आए भी जुबां पर
लेकिन हर बार अंत मे उसे रोक लिया,
शायद मैंने नहीं मेरे डर ने
हाँ मेरे डर ने,डर इस बात का नहीं कि कहीं तुम मुझसे दूर ना हो जाओ
बल्कि डर तो इस बात का है, अगर तुम मेरी हो गई,तो कहीं ख़त्म ना हो जाए वो जज़्बात, वो अहसास जो अभी मेरे दिल मे है तुम्हारे लिए
मै तो चाहता हूं कि मै तुमसे ताउम्र मोहब्बत करूं चाहे वो फिर इक तरफा ही क्यों ना हो,
बस इसी लिए कई बार सोचता हूं, कहीं तुम ना इजहार करदो , और अगर कर भी दिया, तो शायद मै तब भी ना ही कहूंगा, मै नहीं चाहता के वो बात सच हो जो दुनिया कहती है कि किसी से प्रेम तभी तक रहता है ज़ब तक तुम उसे पा ना लो,
तो बस अगर मै तुम्हे इज़हार ना कर पाया या फिर तुम्हारे इज़हार के बदले मेरा जवाब ना हुआ तो समझ जाना कि मै तुम्हे पाकर खोना नहीं, बल्कि खो कर पाना चाहता हूं 

Pankeet

©pankeet

सियासत के दौर मे भी , तुम सियासत क्यों नहीं करते महज मोहब्बत के दावों से , किसी का घर चला है क्या मोहब्बत के दम पर , तुम कितने ही दिलों को जीतोगे भला दिलों को जीत कर भी , कोई सिकंदर बना है क्या ©pankeet

#Corona_Lockdown_Rush #Trending #pankeet #season #Live  सियासत के दौर मे भी , तुम सियासत क्यों नहीं करते
महज मोहब्बत के दावों से , किसी का घर चला है क्या

मोहब्बत के दम पर ,  तुम कितने ही दिलों को जीतोगे 
भला दिलों को जीत कर भी , कोई सिकंदर बना है क्या

©pankeet

अख़बार सुना है अमन और शांति चाहिए , मेरे मुल्क़ के लोगों को फिर मोहब्बत के नाम पर , ये कत्ल किये कौन जा रहा है मयखाने के बाहर लिखा है , दारु सेहत के लिए जानलेवा है फिर जिन्दा रहने के नाम पर , ये खत्म किये कौन जा रहा है और ऊँचे ऊँचे तख़्त पर बैठे हैं ज़ो साहब , वो सब जानते है फिर भी बैठे है मौन धारण , तो ये गलत किये कौन जा रहा है ©pankeet

#IndianNewspaperDay #nojotohindi #Nojotoindia #Trending #pankeet  अख़बार सुना है अमन और शांति चाहिए , मेरे मुल्क़ के लोगों को
फिर मोहब्बत के नाम पर , ये कत्ल किये कौन जा रहा है

मयखाने के बाहर लिखा है , दारु सेहत के लिए जानलेवा है
फिर जिन्दा रहने के नाम पर , ये खत्म किये कौन जा रहा है

और ऊँचे ऊँचे तख़्त पर बैठे हैं ज़ो साहब , वो सब जानते है
फिर भी बैठे है मौन धारण , तो ये गलत किये कौन जा रहा है

©pankeet

#pankeet #geet #Nojoto #nojotohindi #Nojotoindia #Trending #2021 Pankaj Singh @Neha Pant Nupur @sana saadgi @stfl143 कवि राहुल पाल #IndianNewspaperDay

33 Love

अरे क्या हुआ , क्यों इतनी चिंता मे हो हां कुछ अपनों की तबियत थोड़ी खराब है सब हो जाएंगे जल्द ही ठीक धीरज रखो , क्यों इतनी चिंता मे हो करना कुछ ज्यादा नहीं, बस थोड़ा सा परहेज रखो ना दिल अपने की धड़कन , तुम इतनी तेज रखो कुछ नहीं होगा किसी अपने को , बस खुद को भी तुम सहेज रखो करना कुछ ज्यादा नहीं, बस थोड़ा सा परहेज रखो ये जो काले बादल आये है, वो कुछ पल मे छट जाएंगे देखना ज़ब 'हम सब मिलकर , इनके आगे डट जायेंगे बस घबराना 'ना तुम , ना अपनों का तुम साथ छोड़ना ये जो मुश्किलों के पहाड़ है , खुद-ब-खुद पीछे हट जाएंगे हां मानता हूं , ये जो वक़्त आया है, हम सब पर भारी है जिंदगी की थोड़ी कठिन परीक्षा,हम सब के लिए जारी है रख कुछ संयम और सावधानी हम इसे भी पार कर लेंगे ये परीक्षा की घड़ी 'ताउम्र की थोड़ी , कुछ वक़्त की सारी है अरे ये तो अभी 'हमे वक़्त मिला है, अभी से सम्भलने का वक़्त मुताबिक खुद को बदलो, कुदरत को ना बदलने का अगर अब भी ना समझे हम, उसके दिए इशारों को क्या हक़ है हमें 'धरती पर, खुद को इंसान कह कर पलने का अरे क्या हुआ , क्यों इतनी चिंता मे हो, बस थोड़ा सा परहेज रखो कुछ नहीं होगा किसी अपने को , बस खुद को भी तुम सहेज रखो ✍️ Pankeet 🔘 ©pankeet

#IndiaFightsCorona #COVIDVaccine  अरे क्या हुआ , क्यों इतनी चिंता मे हो
हां कुछ अपनों की तबियत थोड़ी खराब है
सब हो जाएंगे जल्द ही ठीक
धीरज रखो , क्यों इतनी चिंता मे हो

करना कुछ ज्यादा नहीं, बस थोड़ा सा परहेज रखो
ना दिल अपने की धड़कन , तुम इतनी तेज रखो
कुछ नहीं होगा किसी अपने को , बस खुद को भी तुम सहेज रखो

करना कुछ ज्यादा नहीं, बस थोड़ा सा परहेज रखो

ये जो काले बादल आये है, वो कुछ पल मे छट जाएंगे
देखना ज़ब 'हम सब मिलकर , इनके आगे डट जायेंगे
बस घबराना 'ना तुम , ना अपनों का तुम साथ छोड़ना
ये जो मुश्किलों के पहाड़ है , खुद-ब-खुद पीछे हट जाएंगे

हां मानता हूं , ये जो वक़्त आया है, हम सब पर भारी है
जिंदगी की थोड़ी कठिन परीक्षा,हम सब के लिए जारी है
रख कुछ संयम और सावधानी हम इसे भी पार कर लेंगे
ये परीक्षा की घड़ी 'ताउम्र की थोड़ी , कुछ वक़्त की सारी है

अरे ये तो अभी 'हमे वक़्त मिला है, अभी से सम्भलने का
वक़्त मुताबिक खुद को बदलो, कुदरत को ना बदलने का
अगर अब भी ना समझे हम, उसके दिए इशारों को
क्या हक़ है हमें 'धरती पर, खुद को इंसान कह कर पलने का

अरे क्या हुआ , क्यों इतनी चिंता मे हो, बस थोड़ा सा परहेज रखो 
कुछ नहीं होगा किसी अपने को , बस खुद को भी तुम सहेज रखो

✍️ Pankeet 🔘

©pankeet

#IndiaFightsCorona Neha Pant Nupur कवि राहुल पाल Nojoto #COVIDVaccine

38 Love

कल रात्रि से अंतर्मन मेरा , कर रहा चिंतन इक बार तो तुम करो , अपनी लेखनी पर मंथन कि इतने वर्षों मे , जो भी है तुमने लिखा क्या देख अपनी कलम को , आँख मिला पाओगे भला कोशिश करना तुम , कुछ अच्छा लिखने की मनगढ़न्त लिखने की बजाए , कुछ सच्चा लिखने की बेशक पढ़ने-सुनने वाले होंगे , कुछ कम गिनती मे लेकिन तुम होगे , उनकी हर दुआ और उनकी हर विनती मे कभी लिख़ना कुछ खुद के लिए , कभी ख्याल उनका भी रखना अगर महफ़िलों मे हो नाम तुम्हारा , तो जिक्र तुम उनका भी करना और ज़ब पहुंच जाओगे , एक दिन सफलता की चोटी पर तुम दिल मे कभी ना सोचना 'मै' , शुक्रिया करना कह कर साथ है 'हम' कल रात्रि से अंतर्मन मेरा कर रहा चिंतन इक बार तो तुम करो अपनी लेखनी पर मंथन ©pankeet

#lovenotes #PoetInYou #vacation #loveNote  कल रात्रि से अंतर्मन मेरा , कर रहा चिंतन 
इक बार तो तुम करो , अपनी लेखनी पर मंथन

कि इतने वर्षों मे , जो भी है तुमने लिखा 
क्या देख अपनी कलम को , आँख मिला पाओगे भला

कोशिश करना तुम , कुछ अच्छा लिखने की
मनगढ़न्त लिखने की बजाए , कुछ सच्चा लिखने की

बेशक पढ़ने-सुनने वाले होंगे , कुछ कम गिनती मे
लेकिन तुम होगे , उनकी हर दुआ और उनकी हर विनती मे

कभी लिख़ना कुछ खुद के लिए , कभी ख्याल उनका भी रखना
अगर महफ़िलों मे हो नाम तुम्हारा , तो जिक्र तुम उनका भी करना

और ज़ब पहुंच जाओगे , एक दिन सफलता की चोटी पर तुम
दिल मे कभी ना सोचना 'मै' , शुक्रिया करना कह कर साथ है 'हम'

कल रात्रि से अंतर्मन मेरा कर रहा चिंतन 
इक बार तो तुम करो अपनी लेखनी पर मंथन

©pankeet

#loveNote #lovenotes #PoetInYou #nojoto Pankaj Singh @Neha Pant Nupur @Vasudha Uttam कवि राहुल पाल @Spykee brar @narayani #vacation

51 Love

Trending Topic