Amit Maurya

Amit Maurya

A Mathematics lover, and the anchor as well as poet..

  • Latest
  • Popular
  • Video

White हम अड़े रहे अक्सर, इस बात पर कि मुझे अमुक बात अच्छी लगी, इसने ये किया, मुझे अच्छा नहीं लगा, उसने वो किया, मुझे अच्छा नहीं लगा ! किसी ने ये कभी सोचा ही नहीं, कि क्या किया ऐसा मैंनें, जो अच्छा लगे इसको जो अच्छा लगे उसको ! कहीं कुछ ऐसा तो नहीं किया, जो किसी का कुछ ग़लत करके चला गया ! कभी वक्त ही नहीं मिला, किसी को अपने अंदर झांकने का ! पर दूसरों को जानने का वक्त ही वक्त रहा !! मुझे लगता है, चलती रहेंगी, ये जंग, ये लड़ाइयां, जब तक बने रहेंगे हम सब स्वार्थी, और शायद जायज़ भी है ये ! क्योंकि स्वार्थी इंसान से दुनिया कभी सुंदर हुई नहीं, स्वार्थ ने बस सौंपी है इस दुनिया को महाभारत ! और ना ही हक है किसी स्वार्थ का, इस सुंदर दुनिया में रहने का !! ©Amit Maurya

#कविता #sad_shayari  White हम अड़े रहे अक्सर, इस बात पर 
कि मुझे अमुक बात अच्छी लगी,
इसने ये किया, मुझे अच्छा नहीं लगा,
उसने वो किया, मुझे अच्छा नहीं लगा !
किसी ने ये कभी सोचा ही नहीं, कि
क्या किया ऐसा मैंनें, जो अच्छा लगे इसको 
जो अच्छा लगे उसको !
कहीं कुछ ऐसा तो नहीं किया, 
जो किसी का कुछ ग़लत करके चला गया !
कभी वक्त ही नहीं मिला, किसी को अपने अंदर झांकने का !
पर दूसरों को जानने का वक्त ही वक्त रहा !!
मुझे लगता है, चलती रहेंगी, ये जंग, ये लड़ाइयां,
जब तक बने रहेंगे हम सब स्वार्थी,
और शायद जायज़ भी है ये !
क्योंकि स्वार्थी इंसान से दुनिया कभी सुंदर हुई नहीं,
स्वार्थ ने बस सौंपी है इस दुनिया को महाभारत !
और ना ही हक है किसी स्वार्थ  का,
इस सुंदर दुनिया में रहने का !!

©Amit Maurya

#sad_shayari

13 Love

White मुझे इक रोज़ उन लोगों से मिलना है, कि जिनको सर टिकाने के लिए कंधा नहीं मिलता ! बातें सुननी है उनकी, जिनके पास कान तो हैं, सब सुनने के लिए पर उनकी बात सुनने की हिम्मत ही न कर सका कोई ! कुछ जानना है उनको, जिनको समझने की हिम्मत कर ही नहीं पाया कोई ! कुछ वक्त बिताना है, उनके साथ, जिनके साथ लोगों ने बस काटा है वक्त !! जिनके लिए दुनिया का बड़ा होने की अपेक्षा जरूरी है दुनिया का सुंदर होना ! शायद उनको बेहतर पता हो, मतलब अपनेपन का, शायद उनको बेहतर पता हो किसी के साथ होने का मतलब !! ©Amit Maurya

#कविता #GoodMorning  White मुझे इक रोज़ उन लोगों से मिलना है,
कि जिनको सर टिकाने के लिए कंधा नहीं मिलता !
बातें सुननी है उनकी,
जिनके पास कान तो हैं, सब सुनने के लिए 
पर उनकी बात सुनने की हिम्मत ही न कर सका कोई !
कुछ जानना है उनको, जिनको समझने की हिम्मत 
कर ही नहीं पाया कोई !
कुछ वक्त बिताना है, उनके साथ,
जिनके साथ लोगों ने बस काटा है वक्त !!
जिनके लिए दुनिया का बड़ा होने की अपेक्षा 
जरूरी है दुनिया का सुंदर होना !
शायद उनको बेहतर पता हो, मतलब अपनेपन का,
शायद उनको बेहतर पता हो  किसी के साथ होने का मतलब !!

©Amit Maurya

#GoodMorning

14 Love

White मुझे इक रोज़ उन लोगों से मिलना है, कि जिनको सर टिकाने के लिए कंधा नहीं मिलता ! बातें सुननी है उनकी, जिनके पास कान तो हैं, सब सुनने के लिए पर उनकी बात सुनने की हिम्मत ही न कर सका कोई ! कुछ जानना है उनको, जिनको समझने की हिम्मत कर ही नहीं पाया कोई ! कुछ वक्त बिताना है, उनके साथ, जिनके साथ लोगों ने बस काटा है वक्त !! जिनके लिए दुनिया का बड़ा होने की अपेक्षा जरूरी है दुनिया का सुंदर होना ! शायद उनको बेहतर पता हो, मतलब अपनेपन का, शायद उनको बेहतर पता हो, मतलब किसी के साथ होने का !! ©Amit Maurya

#कविता #GoodMorning  White मुझे इक रोज़ उन लोगों से मिलना है,
कि जिनको सर टिकाने के लिए कंधा नहीं मिलता !
बातें सुननी है उनकी,
जिनके पास कान तो हैं, सब सुनने के लिए 
पर उनकी बात सुनने की हिम्मत ही न कर सका कोई !
कुछ जानना है उनको, जिनको समझने की हिम्मत 
कर ही नहीं पाया कोई !
कुछ वक्त बिताना है, उनके साथ,
जिनके साथ लोगों ने बस काटा है वक्त !!
जिनके लिए दुनिया का बड़ा होने की अपेक्षा 
जरूरी है दुनिया का सुंदर होना !
शायद उनको बेहतर पता हो, मतलब अपनेपन का,
शायद उनको बेहतर पता हो, मतलब किसी के साथ होने का  !!

©Amit Maurya

#GoodMorning

15 Love

चाहे आप सिविल सर्विसेज की तैयारी में हों; चाहे आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी में हों; चाहे आप कॉलेज में हो या आप स्कूल में हो; चाहे इंजीनियरिंग की इच्छा हो या डॉक्टर बनने की तमन्ना हो , या गुरु बनकर किसी को कुछ सिखाने की तमन्ना हो; चाहे आप प्यार में हों या व्यापार में हों; अपने जिंदगी के फैसलों को शांति से भुनाना सीखें, अपने आसपास होने वाली घटनाओं को समझना सीखें, घटनाओं के पैटर्न को समझें, और उसके आधार पर आप बहुत हद तक यह समझ पाएंगे, कि आगे क्या करने से सही होगा, और क्या करने से कुछ गलत हो जाएगा ? सफलता- असफलता जिंदगी का महज एक अंग है, हमारे सभी फैसले हमेशा सही नहीं होंगे, पर हमारे सभी फैसले हमेशा गलत भी नहीं होंगे ! बस अपने कार्यों में इस तरह जमे रहो, कि जब तक आप उस मैदान में रहो, लोगों को लगे, कि अभी खेल खत्म नहीं हुआ है ! वो अभी है, संभाल लेगा !! ©Amit Maurya

#HappyBirthdayDhoni #IPL2024  चाहे आप सिविल सर्विसेज की तैयारी में हों;  
चाहे आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी में हों; 
चाहे आप कॉलेज में हो या आप स्कूल में हो; 
चाहे इंजीनियरिंग की इच्छा हो या डॉक्टर बनने की तमन्ना हो ,
या गुरु बनकर किसी को कुछ सिखाने की तमन्ना हो; 
चाहे आप प्यार में हों या व्यापार में हों; 
अपने जिंदगी के फैसलों को शांति से भुनाना सीखें, 
अपने आसपास होने वाली घटनाओं को समझना सीखें, 
घटनाओं के पैटर्न को समझें, 
और उसके आधार पर आप बहुत हद तक यह समझ पाएंगे, 
कि आगे क्या करने से सही होगा, और क्या करने से कुछ गलत हो जाएगा ? 
सफलता- असफलता जिंदगी का महज एक अंग है, 
हमारे सभी फैसले हमेशा सही नहीं होंगे, 
पर हमारे सभी फैसले हमेशा गलत भी नहीं होंगे ! 
बस अपने कार्यों में इस तरह जमे रहो, 
कि जब तक आप उस मैदान में रहो, लोगों को लगे, 
कि अभी खेल खत्म नहीं हुआ है !
वो अभी है, संभाल लेगा !!

©Amit Maurya

हमें नहीं चाहिए, अपने जीवन में कोहली जैसी आक्रामकता; कि कोई भी आए, और गुस्सा दिला कर चला जाए और हम जोश में आकर कुछ भी कर लें !! कभी अपने जीवन के धोनी बनकर देखो , अपने जीवन के "कैप्टन कूल" बन कर देखो ! चाहे कितनी भी विषम परिस्थितियां हों; शांत रहकर देखो! सफलता मिलती है तो शांति के साथ खुशी बनाना सीखो, और असफलता मिल जाए तो शांत रहकर आगे की प्लानिंग करना सीखो; क्योंकि जिंदगी हार कर बैठ जाने का नाम नहीं है, जिंदगी चलते रहने का नाम है !! ©Amit Maurya

#MSDhoni #IPL2024  हमें नहीं चाहिए, अपने जीवन में कोहली जैसी आक्रामकता; 
कि कोई भी आए, और गुस्सा दिला कर चला जाए 
और हम जोश में आकर कुछ भी कर लें !! 
कभी अपने जीवन के धोनी बनकर देखो ,
अपने जीवन के "कैप्टन कूल" बन कर देखो ! 
चाहे कितनी भी विषम परिस्थितियां हों; शांत रहकर देखो! 
सफलता मिलती है तो शांति के साथ खुशी बनाना सीखो, 
और असफलता मिल जाए तो 
शांत रहकर आगे की प्लानिंग करना सीखो;  
क्योंकि जिंदगी हार कर बैठ जाने का नाम नहीं है, 
जिंदगी चलते रहने का नाम है !!

©Amit Maurya

#MSDhoni

13 Love

bench "वनवास" जिससे भगवान भी वंचित नहीं रह सके ! मुझे अक्सर ये लगा है, कि हम सबको अपने - अपने हिस्से के वनवास काटने ही हैं, और हम सबके वनवास अपने - अपने तरीके से परिभाषित हैं क्योंकि वनवास काटने के लिए हमेशा वन जाना जरूरी है नहीं !! हम वनवास काटते जा रहे हैं, किसी ने बचपन में काट लिया, किसी ने स्कूल - काॅलेज में काटा ! किसी का वनवास नौकरी की तैयारी में कटा, किसी ने नौकरी के बाद वनवास काटा !! किसी ने शादी से पहले काट लिया, तो किसी ने शादी के बाद वनवास काटा !! ©Amit Maurya

#विचार #Bench  bench "वनवास" जिससे भगवान भी वंचित नहीं रह सके !
मुझे अक्सर ये लगा है, 
कि हम सबको अपने - अपने हिस्से के वनवास काटने ही हैं, 
और हम सबके वनवास अपने - अपने तरीके से परिभाषित हैं 
क्योंकि वनवास काटने के लिए हमेशा वन जाना जरूरी है नहीं !! 
हम वनवास काटते जा रहे हैं, 
किसी ने बचपन में काट लिया, किसी ने स्कूल - काॅलेज में काटा ! 
किसी का वनवास नौकरी की तैयारी में कटा, 
किसी ने नौकरी के बाद वनवास काटा !! 
किसी ने शादी से पहले काट लिया, 
तो किसी ने शादी के बाद वनवास काटा !!

©Amit Maurya

#Bench

14 Love

Trending Topic