Writer Mamta Ambedkar

Writer Mamta Ambedkar

motivational kaviytri bahujan samaj sevika social activist faminist optimistic

  • Latest
  • Popular
  • Video

White चिंता के बादल घनेरे छाए, मन में हलचल, चैन न आए। सोचें अनजानी राहें सारी, दिल में उठती पीड़ा भारी। छोटी बातों को बना लिया, एक बड़ा तूफ़ान। दूर खड़ी उम्मीदें सारी, ख़ुद से हो गुमनाम। पर यह चिंता तो क्षणिक है, समझो इसका सार। हर कठिनाई के बाद ही, आता है सुहाना पार। विश्वास की एक किरण जलाओ, मन से डर को भगाओ। चिंता के सारे जालों को, मुस्कान से मिटाओ। ©Writer Mamta Ambedkar

#कविता #sad_shayari  White चिंता के बादल घनेरे छाए,
मन में हलचल, चैन न आए।
सोचें अनजानी राहें सारी,
दिल में उठती पीड़ा भारी।

छोटी बातों को बना लिया,
एक बड़ा तूफ़ान।
दूर खड़ी उम्मीदें सारी,
ख़ुद से हो गुमनाम।

पर यह चिंता तो क्षणिक है,
समझो इसका सार।
हर कठिनाई के बाद ही,
आता है सुहाना पार।

विश्वास की एक किरण जलाओ,
मन से डर को भगाओ।
चिंता के सारे जालों को,
मुस्कान से मिटाओ।

©Writer Mamta Ambedkar

#sad_shayari

10 Love

White बचपन की यादें वो दिन थे कितने प्यारे, न चिंता थी, न कोई सहारे। माँ की गोदी में सो जाते, बिन कहे ही सब कुछ पा जाते। आज भी वो लम्हें याद आते हैं, दिल को सुकून सा दे जाते हैं। बचपन की वो छोटी-छोटी बातें, आज के दिन बड़ा सुकून दे जाती हैं। ©Writer Mamta Ambedkar

#कविता #good_night  White बचपन की यादें

वो दिन थे कितने प्यारे,
न चिंता थी, न कोई सहारे।

माँ की गोदी में सो जाते,
बिन कहे ही सब कुछ पा
 जाते।

आज भी वो लम्हें याद आते हैं,
दिल को सुकून सा दे जाते हैं।

बचपन की वो छोटी-छोटी बातें,
आज के दिन बड़ा सुकून दे 
जाती हैं।

©Writer Mamta Ambedkar
#विचार #sad_shayari  White अगर भेड़ के अंदर
 छिपा हुआ भेड़िया

 देखना है तो कभी 
अपनो से अपना हक

 मांग कर देखना

©Writer Mamta Ambedkar

#sad_shayari

126 View

#शायरी #alone  White *कठिनाइयों भरे पथ पर जो चलता है...*
*सूर्य बन कर वही चमकता है

©Writer Mamta Ambedkar

#alone

135 View

#कविता #thelunarcycle  हमारे जीवन में एक मसीहा ऐसे आए
आकर उन्होंने अलख जगाई थी

युगो युगो से सोई अपनी कोम जगाई थी
अत्याचारों से जीना बड़ा दुश्वार था

पीठ पर झाड़ू और  गले में हांडी 
हर जगह तिरष्कार था

जीवन भरा था अत्याचारों से
ठोर ठिकाना कहीं नहीं पाए थे

एक घुट पानी तक नसीब नहीं होता था
नहीं मंदिर हमने देखे थे

अछूत कह कर धितकारे जाते थे
लिखने पढ़ने भी नहीं देते थे

वेद पुराण भागवत गीता सुनने की भी मनाई थी
हर तरफ बोलबाला सम्राज्य अहंकार का

उंच नीच और भेद भाव का घोर अंधेरा था
हर एक नारी को घृणा से देखा जाता था।

दलित पिछड़ों ने भी कभी नजर नहीं मिलाई थी
युगों युगों से बंधे हुए गुलामी की जंजीरों में

पशुओं से भी वत्तर जिंदगी कभी जीते थे
तोड़ डाली सब जंजीरे बंधी हर कलाई थी

अपनी कोम की दशा देखकर मन ग्लानि से भर गया
अपशब्दों से बोला जाना दिल में घर कर गया

रूह कांपी गद्दारों की जब बाबासाहेब ने कलम उठाई थी
छुआ छूत अपमानो ने दिल बड़ा ही बे हाल क्या
भूख प्यास और बीमारी का मनुवादियों ने कभी न
ख्याल किया

सोया रहता था जग सारा बाबासाहेब को नींद कभी न आई थी
कलम की ताकत के बल पर बाबासाहेब ने लड़ी लड़ाई थी
अपनी कोम के खातिर बाबासाहेब ने मनुस्मृति में आग लगाई थी

भीमा बाई के लाल कहलाते 14अप्रैल 1891को महू मध्य प्रदेश
महू छावनी में जन्म लिया पिता सूबेदार रामजी का मान बड़ाए थे

भीम पुत्री ममता आंबेडकर राइटर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

©Writer Mamta Ambedkar

#thelunarcycle

117 View

#कविता #bluemoon  Blue Moon सबसे पहले भारत का संविधान 
तभी बनेगा देश महान।

 इसकी नीति से चलता भारत का इंसान
 संविधान से ही मिलता हैं 
सबको हक अधिकार

 हमेशा याद रखना देश की जनता 
से ही बनाता देश  महान।

 हर किसी के हित की रक्षा करता
 ऐसा है बाबा साहेब का लिखा विधान।

 सबको जोड़ कर रखे ऐसा है
 भारत का संविधान। 

सामाजिक आर्थिक न्याय से ही हैं
हर व्यक्ति का इसमें सम्मान

भारतीय संविधान ही भरता हैं
हर नारी के जीवन में मुस्कान। 

 26 नवंबर1949को पारित 
 26 जनवरी1950 को लागू 

सबसे लोकप्रिय परमान हैं
भारत का संविधान 

लोकतांत्रिक व धर्मनिरपेक्ष ही हैं
गणतंत्र की पहचान

संविधान का आदर और इसके गौरवशाली

प्रावधानों का गंभीरता से पालन करना
नागरिकों का परम कर्तव्य है।

भारत के इतिहास में 26 नवंबर का दिन बहुत अहमियत रखता है

  इसी दिन संविधान सभा ने
 संविधान को स्वीकृति दी थी |

 इस वजह से इस दिन को संविधान दिवस’ के रूप में 
मनाया जाता है

समस्त देश वासियों को
संविधान दिवस की हार्दिक 
बधाई एवं मंगल कामनाएं

कवित्रि एंव Writer Mamta ambedkar samaj sevika jila ghaziabad uttar Pradesh

©Writer Mamta Ambedkar

#bluemoon

90 View

Trending Topic