Vijay Sonwane

Vijay Sonwane

  • Latest
  • Popular
  • Video

White मुझ सा ना कोई हैं मलंग, और ना तुझ सी हैं कोई सयानी। तुम मत्थम मधुर सी रगिनी, तेरी चितवन जैसे सुहासिनी,, तेज मानो भास्कर स्वरूप, चरित्र है गंगा का पानी।। सारे कथन मोहे झूठ लागे, बस मानू सच तेरी जबानी।। तुम दोहा, तुम शोरठा और तुम कविता, तुम हो विविधा, तुम से मेरी कहानी।। मैं काफिर तुम मंजिल हो, मै दरिया तुम साहिल हो। मैं नालायक नासमझ सा, तुम हर एक क्षेत्र मे काबिल हो।। मैं हर जगह से लुटा हुआ, तुम हर एक चाल से वाक़िफ़ हो।। तुम कालि घटा की रात जैसे, मैं उबासी भरा सवेरा हु। तुम्हारी अदा पर नही मर्यादा पर दिल हारा हु, तुम हो न हो मेरी मैं बस तुम्हारा हु।। ©Vijay Sonwane

#कविता #love_shayari  White 
मुझ सा ना कोई हैं मलंग, 
और ना तुझ सी हैं कोई सयानी।
तुम मत्थम मधुर सी रगिनी,
तेरी चितवन जैसे सुहासिनी,, 
तेज मानो भास्कर स्वरूप, 
चरित्र है गंगा का पानी।। 
सारे कथन मोहे झूठ लागे, 
बस मानू सच तेरी जबानी।। 
तुम दोहा, तुम शोरठा और  तुम कविता,
तुम हो विविधा, तुम से मेरी कहानी।। 
मैं काफिर तुम मंजिल हो, 
मै दरिया तुम साहिल हो। 
मैं नालायक नासमझ सा, 
तुम हर एक क्षेत्र मे काबिल हो।।
मैं हर जगह से लुटा हुआ, 
तुम हर एक चाल से वाक़िफ़ हो।। 
तुम कालि घटा की रात जैसे, 
मैं उबासी भरा सवेरा हु। 
तुम्हारी अदा पर नही मर्यादा पर दिल हारा हु, 
तुम हो न हो मेरी मैं बस तुम्हारा हु।।

©Vijay Sonwane

#love_shayari

15 Love

#कविता #love_shayari  White 
तुम भयभीत न हो प्रिये,
मन विचलित न करो प्रिये, 
जो मेरे जाने की बात रही, 
मैं जाउंगा मगर जाउंगा नही
 याद आऊगा कही ना कही
मैं जानता हु तुम आसु नही बहाओगे
पीड़ा किसीको नही बताओगे , 
संपूर्ण प्रेम बस एक मिथ्य है, 
वर्तमान ही तथ्य है, 
जैसे राधा एक कल्पनिक पात्र हैं 
कृष्ण ही सत्य हैं.

©Vijay Sonwane

#love_shayari

117 View

#कविता #Krishna  White कुछ संकोच है मन मे सुनो न सखा, 
तुम्हे बताता हु जो किसी को कह ना सका। 
हार गया हु जिंदगी की थकावट से, 
डर लगता है एक छोटी सी आहट से।
ए कलयुग की दुनिया ये झूठी सजावट से, 
इन फरेबी चेहरे इनकी बातों की बनावट से। 
तुमसा पवित्र न कोई है ना हो सकेगा, 
ए दुनिया चल रही है ढोंग पाखंड और दिखावट से। 
मैं थक सा गया हु अपनी गोद मे सुला लो कान्हा, 
या तो तुम आ जाओ या मुझे बुला लो कान्हा।

©Vijay Sonwane

#Krishna

162 View

पकड़कर हथेली उसने जबा से लगाई, जबां से लगाकर जो कलाकारी दिखाई. कभी जबां को लगाती वो गाल पे मेरे, कभी नाखूनों से खिचती खाल को मेरे. अपने दांतो से पकड़ती वो कान को मेरे। होठों से चुप कराती जुबाँ को मेरे, कभी उपर तो कभी नीचे जा रही थी वो, कतरा कतरा करके मुझको खा रही थी वो की उसके कानों को चुमके मैं भी सब बताने लगा , क्या क्या भरा है मुझमे सबकुछ दिखाने लगा। कभी माथे से लेकर पैरो तक उसमे सैर करता, कभी कंधे पर अपने उसके दोनो पैर करता। फिर एक दूसरे को धीरे धीरे खा रहे थे हम, और सर्दी के मौसम मे पसीने से नहा रहे थे हम। और सर्दी के मौसम मे पसीने से नहा रहे थे हम।। ©Vijay Sonwane

#लव  पकड़कर हथेली उसने जबा से लगाई, 
जबां से लगाकर जो कलाकारी दिखाई. 
कभी जबां को लगाती वो गाल पे मेरे, 
कभी नाखूनों से खिचती खाल को मेरे. 
अपने दांतो से पकड़ती वो कान को मेरे। 
होठों से चुप कराती जुबाँ को मेरे, 
कभी उपर तो कभी नीचे जा रही थी वो, 
कतरा कतरा करके मुझको खा रही थी वो
की उसके कानों को चुमके मैं भी सब बताने लगा , 
क्या क्या भरा है मुझमे सबकुछ दिखाने लगा। 
कभी माथे से लेकर पैरो तक उसमे सैर करता, 
कभी कंधे पर अपने उसके दोनो पैर करता। 
फिर एक दूसरे को धीरे धीरे खा रहे थे हम, 
और सर्दी के मौसम मे पसीने से नहा रहे थे हम। 
और सर्दी के मौसम मे पसीने से नहा रहे थे हम।।

©Vijay Sonwane

18+

10 Love

आसमानो में काली घटा छाई बहुत है, एक शायर हूं मेरी कलम में स्याही बहुत है यार ये प्यार मोहब्बत की बातें तो बस इरसाद करता हूं वरना मेरी जिंदगी तुम जैसी आयी बहुत है ©Vijay Sonwane

#शायरी #aaina  आसमानो में काली घटा छाई बहुत है,
 एक शायर हूं मेरी कलम में स्याही बहुत है 
यार ये प्यार मोहब्बत की बातें तो बस इरसाद करता हूं
 वरना मेरी जिंदगी तुम जैसी आयी बहुत है

©Vijay Sonwane

#aaina

15 Love

#कविता #lakeview  नाम बड़ा मैं कर पाउ, 
बस इतना मुझे हक देदे.
जिंहोंने कसे है ताने कई दफा, 
वो कहे ऐसी संतान सबको दे.

©Vijay Sonwane

#lakeview

108 View

Trending Topic