Panchayat
  • Latest
  • Popular
  • Video

पंचायत बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के अंतर्गत मेरे समस्तीपुर जिला एवं बिहार के सभी जिलों से विजयी हुए सभी नव निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम कचहरी पंच, ग्राम पंचायत मुखिया, ग्राम कचहरी सरपंच, पंचायत समिति के सदस्य व जिला परिषद के सदस्यगण को अनंत शुभकामनाएं एवं बधाई। आप सभी का कार्यकाल उन्नत व गौरवपुर्ण हो, बिहार विकसित हो, यही मंगल कामना है। आइए, हम और आप मिलकर बिहार के गौरव और विकास के लिए कार्य करते हुए जन अपेक्षाओं को पूर्ण करने हेतु संकल्पित हों। जय पंचायती राज.. जय बिहार ©Ram Kumar

#Panchayat  पंचायत बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के अंतर्गत मेरे  समस्तीपुर जिला एवं बिहार के सभी जिलों से विजयी हुए सभी नव निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम कचहरी पंच, ग्राम पंचायत मुखिया, ग्राम कचहरी सरपंच, पंचायत समिति के सदस्य व जिला परिषद के सदस्यगण को अनंत शुभकामनाएं एवं बधाई। 
आप सभी का कार्यकाल उन्नत व गौरवपुर्ण  हो, बिहार विकसित हो, यही मंगल कामना है।

आइए, हम और आप मिलकर बिहार के गौरव और विकास के लिए कार्य करते हुए जन अपेक्षाओं को पूर्ण करने हेतु संकल्पित हों।

जय पंचायती राज.. जय बिहार

©Ram Kumar

#Panchayat

10 Love

पंचायत लुटेरों को जीता कर परधानी में ला दिए सूखी ऊँची सड़क को फिर पानी में ला दिए एक पउआ के लिए बेच आए जो ईमान अपना अब कहतें हैं की परधान को नादानी में ला दिए अनपढ़ तो कहते हैं हम तो पहले से सज्ज थे जो बच गए कहते हैं खिचा- तानी में ला दिए शायद अब बस्ती भी खंडहर में बदल जाएगी ज़हर को अपने हाथों ही गुड़- धानी में ला दिए कुछ छुपकर कर दिए खिलाफत अपने नेता की वोट ना देकर ख़ुद को उनकी निगरानी में ला दिए ©Sonu Yadav ( यदुवीर )

#कविता #Panchayat #election  पंचायत 
लुटेरों को जीता कर परधानी में ला दिए
सूखी ऊँची सड़क को फिर पानी में ला दिए
एक पउआ के लिए  बेच आए जो ईमान अपना
अब कहतें हैं की परधान को नादानी में ला दिए
अनपढ़ तो कहते हैं हम तो पहले से सज्ज थे
जो बच गए कहते हैं खिचा- तानी में ला दिए
शायद अब बस्ती भी खंडहर में बदल जाएगी
ज़हर को अपने हाथों ही गुड़- धानी में ला दिए
कुछ छुपकर कर दिए खिलाफत अपने नेता की
वोट ना देकर ख़ुद को उनकी निगरानी में ला दिए

©Sonu Yadav ( यदुवीर )

पंचायत कांसे की थाली मैं चंद्रमा डोले भरी कचेरी मैं कान्हा बोले ...❣️ _nani maa ©Sakshi Thakur

#Panchayat  पंचायत कांसे की थाली मैं चंद्रमा डोले 
भरी कचेरी मैं कान्हा बोले ...❣️
 
                    _nani maa

©Sakshi Thakur

#Panchayat

10 Love

गांव गांव जाओ लगाओ और लोगों को बतिओ कि कुछ पुराने राजनीतिबाज भारतीय नेता अभी तक " किसानों के एतिहासिक आंदोलन " का तमाशा देख रहे थे लेकिन अब आप की मेहनत और बलिदानों के परिणामस्वरूप आर एस एस-राष्ट्र सर्वनाशी संघ और भाजपा सरकारों का रवैया देख कर इस अवसर का लाभ उठाने की फ़िक्र में हैं जिनमें सबसे ऊपर कांग्रेस, बासपा, और सापा आदि हैं जिन्होंने आर एस एस-राष्ट्र सर्वनाशी संघ और भाजपा सरकारों को अपनी व्यवसायिक, व्यापारिक और भ्रष्टाचारी रणनीति से पूरे-पूरे देश को तबाही के लिए आतंकी और फासीवादी संगठन को सौंप दिया था। क्या इनमें से कोई भी हकदार है कि उसे फिर से सत्तारूढ़ बनाया या सहभागी बनाया जाए। ©Mohammed Shamoon

#lotus  गांव गांव जाओ

लगाओ और लोगों को बतिओ कि 
कुछ पुराने राजनीतिबाज भारतीय नेता अभी तक 
" किसानों के एतिहासिक आंदोलन " का तमाशा देख रहे थे लेकिन
अब आप की मेहनत और बलिदानों के परिणामस्वरूप  आर एस एस-राष्ट्र सर्वनाशी संघ और भाजपा सरकारों का रवैया देख कर  इस अवसर का
लाभ उठाने की फ़िक्र में हैं जिनमें सबसे ऊपर कांग्रेस, बासपा, और सापा आदि हैं जिन्होंने आर एस एस-राष्ट्र सर्वनाशी संघ और भाजपा सरकारों को अपनी व्यवसायिक, व्यापारिक और भ्रष्टाचारी रणनीति से पूरे-पूरे देश को तबाही के लिए आतंकी और फासीवादी संगठन को सौंप दिया था।
क्या इनमें से कोई भी हकदार है कि उसे फिर से सत्तारूढ़ बनाया या सहभागी बनाया जाए।

©Mohammed Shamoon

#lotus

6 Love

पंचायत उत्तेजित करना या भड़काना ( INCITING), उकसाना (INSTIGATION), और धमकाना (THREATNING) सभी अपराध हैं! लगाओ और जन जन को बताओ, जिसने भी वोट की सीढ़ी से इन्हें ऊपर चढ़ाया था वही भूल सुधारें! अपराधिक गतिविधियों को प्रत्येक आर एस-राष्ट्र सर्वनाशी संघ और भाजपा का नेता या कार्यकर्ता अपना मौलिक अपराधिक अधिकार समझता है, यह कहकर कि "सैंईया भये कोतवाल, तो फिर डर काहे का" ? ये है लोकतंत्र की सीढ़ी से ऊपर जाकर सत्ता पर कब्ज़ा करना और उस के बाद,लोकतंत्र,जनतंत्र या गणतंत्र और भारतीय संविधान को आर एस एस और भाजपाई सरकारों द्वारा हर प्रकार से सत्ता का दुरुपयोग करते हुए मज़ाक उड़ाना। ©Mohammed Shamoon

#Panchayat  पंचायत 
उत्तेजित करना या भड़काना ( INCITING), उकसाना (INSTIGATION), और धमकाना (THREATNING) सभी अपराध हैं!

लगाओ और जन जन को बताओ, जिसने भी वोट की सीढ़ी से इन्हें ऊपर चढ़ाया था वही भूल सुधारें!
अपराधिक गतिविधियों को प्रत्येक आर एस-राष्ट्र सर्वनाशी संघ और भाजपा का नेता या कार्यकर्ता अपना मौलिक अपराधिक अधिकार समझता है, 
यह कहकर कि 
"सैंईया भये कोतवाल, तो फिर डर काहे का" ?
ये है लोकतंत्र की सीढ़ी से ऊपर जाकर सत्ता पर  कब्ज़ा करना और उस के बाद,लोकतंत्र,जनतंत्र या  गणतंत्र और भारतीय संविधान को आर एस एस और भाजपाई सरकारों द्वारा हर प्रकार से सत्ता का दुरुपयोग करते हुए मज़ाक उड़ाना।

©Mohammed Shamoon

#Panchayat

7 Love

पंचायत सच्चे भारतीय नागरिकों, आगे आओ! मोहन भागवत ! भारत के प्रथम प्रधान सेवक एवं चौकीदार ! सुन लो समझ लो कि भारत देश ने लगाएं और बोलें 1925 से आप और 2002 से आप दोनों अपने अपने "दुष्कर्मों ( गुनाहों ) की किताब दीजिए, देश की तबाही का हिसाब दीजिए !! " महात्मा गांधीजी और जय प्रकाश नारायण की आत्माएं भी खोजती हैं आप सभी को यह पाठ पढ़ाने "इस देश के हर एक नेता पर सवाल उठाना वाजिब है " इस देश के हर एक हाकिम को सूली पे चढ़ाना लाज़िम है " ©Mohammed Shamoon

#Panchayat  पंचायत  सच्चे भारतीय नागरिकों, आगे आओ!
मोहन भागवत ! भारत के प्रथम प्रधान सेवक एवं चौकीदार ! सुन लो समझ लो कि भारत देश ने

 लगाएं और बोलें 1925 से आप और 2002 से आप दोनों अपने अपने 
"दुष्कर्मों ( गुनाहों ) की किताब दीजिए,
देश की तबाही का हिसाब दीजिए !! "
महात्मा गांधीजी और जय प्रकाश नारायण की
आत्माएं भी खोजती हैं आप सभी को यह पाठ पढ़ाने
"इस देश के हर एक नेता पर सवाल उठाना वाजिब है "
इस देश के हर एक हाकिम को सूली पे चढ़ाना लाज़िम है "

©Mohammed Shamoon

#Panchayat

10 Love

Trending Topic