बचपन के दिनों पर शायरी
  • Latest
  • Popular
  • Video
#ज़िन्दगी #बचपन #nojotohindi #Happiness #Childhood #Memories  बचपन की कुछ मीठी यादें है
जिसको याद करते ही फूलो से खिल जाते है
यू दिन दिन भर पतंग उड़ाना चाहे धूप हो या बरसात में
यू परछाई बनाकर खेलना मोमबत्ती की प्रकाश में
बारिशों में गड्ढों में छपछपना बिना किसी परवाह के
कागजों की नाव बनाकर तैरना
 पानी की धार में
जोर जोर से गाने गाना बिना 
सुर और ताल के
बचपन की वो कितनी ही यादें कैद है मन के 
बेहतरीन किस्सों की किताब में 
जो भूले ना भुलाई जाती उम्र के हर बढ़ते पड़ाव में

©Priya's poetry life

अर्ज क्या है 🖊 याद नहीं हमें हमारा बर्बाद हो जाना..! पता तो तब चला जब हम शायर हो गए..! 🙇! ©@Hemant.s ( DevBabu .......)

#शायरी  अर्ज क्या है 🖊
  याद   नहीं   हमें   हमारा   बर्बाद   हो   जाना..!  
 पता  तो  तब  चला  जब  हम  शायर   हो

   गए..! 🙇!

©@Hemant.s ( DevBabu .......)

अर्ज क्या है 🖊 याद नहीं हमें हमारा बर्बाद हो जाना..! पता तो तब चला जब हम शायर हो गए..! 🙇! ©@Hemant.s ( DevBabu .......)

17 Love

#ज़िन्दगी #nojotopoetry #nojotohindi #Childhood #nojotoapp #sahamili  समुद्र में उठती लहरों की तरह होती है बचपन की चंचलता,
जो मात्र कागज़ की कश्ती चला कर भी खुशियांँ ढूंँढ लाता।

ना धर्म ना जाति जाने गुलाब की कोमल पंखुड़ियों सा मन,
गुस्सा दिल में नहीं केवल जुबां पे रहता ऐसा होता बचपन।

अमीर गरीब की जाने ना परिभाषा शहद सी मीठी है भाषा,
चांँद तारों को बुलाए पास अपने ऐसी है मासूम अभिलाषा।

दो उंँगलियाँ जोड़कर ही, जोड़ ले बचपन दोस्ती का रिश्ता,
लड़ाई झगड़ा कितना भी करे, शिकन माथे पे नहीं दिखता।

बंधु रूठ जाए गर कोई पूर्ण प्रयास कर उसे मना ही लाता,
पद में आंँसू हैं पल में मुस्कान होठों पर ऐसा बचपन होता।

सपनों की ख़ूबसूरत दुनिया बचपन, आतुर मन करे विहार,
सच्चाई निश्छलता से भरा हुआ होता, बचपन वाला संसार।

बारिश की बूंदों को थामकर रखता हथेली पर ऐसे बचपन,
जैसे कोई बेशकीमती मोती देखकर प्रसन्न चित्त होता मन।

दुनिया की हर बुराई से दूर कितना पवित्र कोमल है बचपन,
जीवन की धूप छांँव की फिकर कहांँ, आह्लादित रहता मन।

©Mili Saha

बचपन या बचपना, दोनो अब दूर है, बचपन का लौटना तो नामुमकिन है, मगर बचपना लौट सकता है, दिल खोलकर , चिंतामुक्त हो कर, चलो एक बार बचपना करते है, हम सब अपने बचपन को फिर से जवां करते है।। बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ❤️❤️❤️ -लफ़्ज-ए-प्रशान्त✍🏻 ©Prashant Badal

#शायरी #बचपना #बचपन #ChildrensDay  बचपन या बचपना,
दोनो अब दूर है,
बचपन का लौटना तो नामुमकिन है,
मगर बचपना लौट सकता है,
दिल खोलकर , चिंतामुक्त हो कर,
चलो एक बार बचपना करते है,
हम सब अपने बचपन को फिर से जवां करते है।।
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 
❤️❤️❤️
-लफ़्ज-ए-प्रशान्त✍🏻

©Prashant Badal

बचपन या बचपना #ChildrensDay #बचपन #बचपना

7 Love

न भूले भुलाए वो प्यारा बचपन दुनिया में सबसे है न्यारा बचपन था चंचल बड़ा वो सारा बचपन गिरता संभलता आवारा बचपन हर पल खुशी का नज़ारा बचपन बहती नदी का किनारा बचपन मिलता कभी न दोबारा बचपन होता कुछ ऐसा हमारा बचपन न भूले भुलाए वो प्यारा बचपन दुनिया में सबसे है न्यारा बचपन ©Prashant

#बचपन  न भूले भुलाए वो प्यारा बचपन
दुनिया में सबसे है न्यारा बचपन
था चंचल बड़ा वो सारा बचपन
गिरता संभलता आवारा बचपन
हर पल खुशी का नज़ारा बचपन
बहती नदी का किनारा बचपन
मिलता कभी न दोबारा बचपन
होता कुछ ऐसा हमारा बचपन
न भूले भुलाए वो प्यारा बचपन
दुनिया में सबसे है न्यारा बचपन

©Prashant

अब भी तलाश में हूँ , बचपन अच्छी थी या ये जवानी अच्छी है अपनों की बातें या गैरो की कहानी अच्छी है हर रोज लड़ता हूँ खुद की करी गलतियों से वो कागज की नाव अच्छी थी या ये बारिश की पानी अच्छी है ।। अब भी तलाश में हूँ🙃 ©changed choubey

#विचार #बचपन  अब भी तलाश में हूँ ,
बचपन अच्छी थी या ये जवानी अच्छी है
अपनों की बातें या गैरो की कहानी अच्छी है 
हर रोज लड़ता हूँ खुद की करी गलतियों से
वो कागज की नाव अच्छी थी 
या ये बारिश की पानी अच्छी है ।।
अब भी तलाश में हूँ🙃

©changed choubey
Trending Topic