उन बारिशों की बूंदों को,गुजरे , एक जमाना हो गया ज

"उन बारिशों की बूंदों को,गुजरे , एक जमाना हो गया जहाँ मिट्टी के घरों से बाहर निकल, दोस्तों के साथ भीगना , आज तो मेघों की गरज से महलों में छिप जाना, वो सावन के बरसने पर कच्ची सड़कों पे , कुछ मिट्टी में तो कुछ बरसते पानी में, दोस्तों के साथ खेलते थे अठखेलियां आज वो बूँदे नहीं, न वो पुराने दोस्त गुम हो गये , जो न भीगने पर रूठ जाया करते थे , आज हाथ खींचते भी है तो रूठ जाया करते हैं। क्युंकि आज कीमती कपड़ों के भीगने का डर है, उस वक्त का सावन भी कुछ और था न कपड़े भीगने का डर न तन बदन भीगने का डर न छींक आने का डर ढूँढू मैं वो जमाना मिलता नहींअब इधर। वीणा चौबे"

 उन बारिशों की बूंदों को,गुजरे ,
एक जमाना हो गया 
जहाँ मिट्टी के घरों से बाहर निकल,
दोस्तों के साथ भीगना ,
आज तो मेघों की गरज से महलों में छिप जाना,
वो सावन के बरसने पर कच्ची सड़कों पे , 
कुछ मिट्टी में तो कुछ बरसते पानी में,
दोस्तों के साथ खेलते थे अठखेलियां 
आज वो बूँदे नहीं,
न वो पुराने दोस्त गुम हो गये ,
जो न भीगने पर रूठ जाया करते थे ,
आज हाथ खींचते भी है तो रूठ जाया करते हैं।
 क्युंकि आज कीमती कपड़ों के भीगने का डर है,
उस वक्त का सावन भी कुछ और था न कपड़े भीगने का डर न तन बदन भीगने का डर 
न छींक आने का डर 
ढूँढू मैं वो जमाना मिलता नहींअब इधर।
वीणा चौबे

उन बारिशों की बूंदों को,गुजरे , एक जमाना हो गया जहाँ मिट्टी के घरों से बाहर निकल, दोस्तों के साथ भीगना , आज तो मेघों की गरज से महलों में छिप जाना, वो सावन के बरसने पर कच्ची सड़कों पे , कुछ मिट्टी में तो कुछ बरसते पानी में, दोस्तों के साथ खेलते थे अठखेलियां आज वो बूँदे नहीं, न वो पुराने दोस्त गुम हो गये , जो न भीगने पर रूठ जाया करते थे , आज हाथ खींचते भी है तो रूठ जाया करते हैं। क्युंकि आज कीमती कपड़ों के भीगने का डर है, उस वक्त का सावन भी कुछ और था न कपड़े भीगने का डर न तन बदन भीगने का डर न छींक आने का डर ढूँढू मैं वो जमाना मिलता नहींअब इधर। वीणा चौबे

#citysunset

People who shared love close

More like this

Trending Topic