White कभी कभी हम बाती बातों में किसी अपने करीबीयों से यूं ही सवाल पूछते हैं
कि तुम मुझे कितना प्यार करते हो...?
Actually प्यार होता है या फिर नहीं होता, प्यार को किसी पैमाने से मापा
नहीं जा सकता, प्यार situations, understanding, bounding
, और maturity के acording कम या ज्यादा होता है...!
लेकिन meturty का एक ही पैमाना होता है Experience .
पता है तुम्हें रिश्तों में दरारें क्यूँ पड़ती हैं..?,
अक्सर हम चाहतें है रिश्तों को जकड़ना खुद के शिकंजे में उन्हें उड़ने
नहीं देते एहसासों की खुली हवा मे..!
जब कोई उड़ता है ना मुक्ति के आकाश में तो
सच मानो इससे सुखद और सुकून भरा एहसास कोई नहीं होता है, पर कभी
कभी ये अनुभव अलग अलग होता है एहसासों की जमीन पर ..!
बस जरूरत है हमे तो सिर्फ उस भिन्नता को समझने की,
कोई प्रेम दे कर खुश होता है तो कोई इसे पा कर..!
हकीकत का इतना ही फसाना है कि परिपक्व होने दे इस समझ को और हो जाने दे
फना खुद को एहसासों की झील में, मंजिल की फिक्र ना कर ए राही अक्सर जिसे तुम
समझ लेते हो अपनी मंजिल वो तो मात्र एक छोटा सा पड़ाव है तुम्हारी यात्रा का ...!!
©पूर्वार्थ
#Shiva