White जो लोग व्यक्तिगत तौर पर जिंदगी में कोई मुकाम हासिल नहीं कर पाते, मुकाम से मतलब पैसा और succes नही हैं, आंतरिक प्रसन्नता(आनंद) तय करती है कि आपने मुकाम हासिल किया कि नही। जब वो मुकाम हासिल नहीं होता तो लोग अपने आपको धोखा देने के लिए इस तरह की बाते करते जिससे उन्हें लगे कि हम भी कुछ है, कि सब इतनी दारू पीते में उनसे भी ज्यादा पी लेता हू, वो 100 रुपए की क्रीम लगाती हैं में 500 की लगाती। अगर आपको कोई ऐसा व्यक्ति मिले जो दूसरों से तुलना करके खुद को श्रेष्ठ साबित करना चाहता हो,तो उससे बहस न करे, वो आपकी दया का पत्र है, और अंदर से खोखला है, जिसे भरने के लिए वो लगातार दूसरों से अपनी तुलना करता रहता है ।।
©Profile Lalit
#Road #lifequotes #hindi_quotes #sahitya