इस मुल्क की आज़ादी, वीरों के शहादत से है, गर मोहब

" इस मुल्क की आज़ादी, वीरों के शहादत से है, गर मोहब्बत है तो अपनी मिट्टी, अपने भारत से है। कोई करिश्मा कहें या उल्फ़त है ये वतन के लिए, जां-बाज़ हैं जो हिन्द के, वो अपनी आदत से हैं। ज़माने को हिलाने की जुरअत तो हम भी रखते हैं, अब्र-ए-रहमत के मालिक हम अपनी सख़ावत से हैं। हम ख़ामोश ज़रूर रहते हैं, पर ज़ुल्म नहीं सहते, याद रखना! हम अमन-परस्त अपनी चाहत से हैं।"

  इस मुल्क की आज़ादी, वीरों के शहादत से है,
गर मोहब्बत है तो अपनी मिट्टी, अपने भारत से है।

कोई करिश्मा कहें या उल्फ़त है ये वतन के लिए,
जां-बाज़ हैं जो हिन्द के, वो अपनी आदत से हैं।

ज़माने को हिलाने की जुरअत तो हम भी रखते हैं,
अब्र-ए-रहमत के मालिक हम अपनी सख़ावत से हैं।

हम ख़ामोश ज़रूर रहते हैं, पर ज़ुल्म नहीं सहते,
याद रखना! हम अमन-परस्त अपनी चाहत से हैं।

इस मुल्क की आज़ादी, वीरों के शहादत से है, गर मोहब्बत है तो अपनी मिट्टी, अपने भारत से है। कोई करिश्मा कहें या उल्फ़त है ये वतन के लिए, जां-बाज़ हैं जो हिन्द के, वो अपनी आदत से हैं। ज़माने को हिलाने की जुरअत तो हम भी रखते हैं, अब्र-ए-रहमत के मालिक हम अपनी सख़ावत से हैं। हम ख़ामोश ज़रूर रहते हैं, पर ज़ुल्म नहीं सहते, याद रखना! हम अमन-परस्त अपनी चाहत से हैं।

#IndependenceDay #yqdidi #yqbaba #yqbhaijan Best YQ Hindi Quotes Best of YourQuote Poetry #India

People who shared love close

More like this

Trending Topic