सिंधु के आँचल में ढाका ये राष्ट्र हिंदुस्तान है ,

"सिंधु के आँचल में ढाका ये राष्ट्र हिंदुस्तान है , मै आज तुम्हे बतलाऊंगा क्यूँ मेरा भारत महान है । संसार का जनम हुआ जिस मिटटी में , ब्रह्माण्ड का ज्ञान दिया जिनकी दृष्टि ने , जहां भगवानो ने राज्यों की नीव रखी , भाषाओँ का आविष्कार हुआ " संस्कृत " की पुष्टि से । जहां पूरा विश्व लेने आता जीवन का ज्ञान है , मै आज तुम्हे बतलाऊंगा क्यूँ मेरा भारत महान है । विज्ञान की खोज जहाँ पे हुई , जहां पे गंडित का आविष्कार हुआ , जिस राष्ट्र में मानवता की मिठास घुलि , जहां हर धरम का उद्धार हुआ , जहां कृष्ण ने गीता कही , जहां पे राम का साम्राज्य हुआ । फिज़ओं में यहां वीरों की गाथाएं गूंजती है , हमारे जवनों ने वहॉँ भी जंगें जीतीं , जहां दुश्मनो की सांस फूलती है। जिसने चाँद पे पानी की खोज की , जहां से शुरुआत हुई हर अनोखी सोच की । जहां नारी को देवी माना गया, उसको हर रूप में पेहचाना गया , हर शेत्र में उँचाई छुई उसने , उसको हर सम्मान से नवाज़ा गया । कई और कारण भी हैं , जो ये तिरँगा हमारी पहचान है , ये हमारा गौरव है , यही अभिमान है। लफ्ज़ कम ही रहेंगे ये बतलाने को , की क्यूँ मेरा भारत महान है । ~राहुल तिवारी"

 सिंधु के आँचल में ढाका ये राष्ट्र हिंदुस्तान है ,
मै आज तुम्हे बतलाऊंगा क्यूँ मेरा भारत महान है ।
संसार का जनम हुआ जिस मिटटी में ,
ब्रह्माण्ड का ज्ञान दिया जिनकी दृष्टि ने ,
जहां भगवानो ने राज्यों की नीव रखी ,
भाषाओँ का आविष्कार हुआ " संस्कृत " की पुष्टि से ।
जहां पूरा विश्व लेने आता जीवन का ज्ञान है ,
मै आज तुम्हे बतलाऊंगा क्यूँ मेरा भारत महान है ।

विज्ञान की खोज जहाँ पे हुई ,
जहां पे गंडित का आविष्कार हुआ ,
जिस राष्ट्र में मानवता की मिठास घुलि ,
जहां हर धरम का उद्धार हुआ ,
जहां कृष्ण ने गीता कही ,
जहां पे राम का साम्राज्य हुआ ।
फिज़ओं में यहां वीरों की गाथाएं गूंजती है ,
हमारे जवनों ने वहॉँ भी जंगें जीतीं , 
जहां दुश्मनो की सांस फूलती है। 
जिसने चाँद पे पानी की खोज की ,
जहां से शुरुआत हुई हर अनोखी सोच की ।
जहां नारी को देवी माना गया,
उसको हर रूप में पेहचाना गया ,
हर शेत्र में उँचाई छुई उसने ,
उसको हर सम्मान से नवाज़ा गया ।
कई और कारण भी हैं ,
जो ये तिरँगा हमारी पहचान है ,
ये हमारा गौरव है ,
यही अभिमान है। 
लफ्ज़ कम ही रहेंगे ये बतलाने को ,
की क्यूँ मेरा भारत महान है ।

~राहुल तिवारी

सिंधु के आँचल में ढाका ये राष्ट्र हिंदुस्तान है , मै आज तुम्हे बतलाऊंगा क्यूँ मेरा भारत महान है । संसार का जनम हुआ जिस मिटटी में , ब्रह्माण्ड का ज्ञान दिया जिनकी दृष्टि ने , जहां भगवानो ने राज्यों की नीव रखी , भाषाओँ का आविष्कार हुआ " संस्कृत " की पुष्टि से । जहां पूरा विश्व लेने आता जीवन का ज्ञान है , मै आज तुम्हे बतलाऊंगा क्यूँ मेरा भारत महान है । विज्ञान की खोज जहाँ पे हुई , जहां पे गंडित का आविष्कार हुआ , जिस राष्ट्र में मानवता की मिठास घुलि , जहां हर धरम का उद्धार हुआ , जहां कृष्ण ने गीता कही , जहां पे राम का साम्राज्य हुआ । फिज़ओं में यहां वीरों की गाथाएं गूंजती है , हमारे जवनों ने वहॉँ भी जंगें जीतीं , जहां दुश्मनो की सांस फूलती है। जिसने चाँद पे पानी की खोज की , जहां से शुरुआत हुई हर अनोखी सोच की । जहां नारी को देवी माना गया, उसको हर रूप में पेहचाना गया , हर शेत्र में उँचाई छुई उसने , उसको हर सम्मान से नवाज़ा गया । कई और कारण भी हैं , जो ये तिरँगा हमारी पहचान है , ये हमारा गौरव है , यही अभिमान है। लफ्ज़ कम ही रहेंगे ये बतलाने को , की क्यूँ मेरा भारत महान है । ~राहुल तिवारी

#independenceday2020

People who shared love close

More like this

Trending Topic