Jai shree ram नमन है, नमन है उन सभी को नमन है
राम मंदिर के सभी शूरवीरों को नमन है
आज जब सपना साकार है तो क्यों पीछे है आप
ऋणी है हम उनके आओ करे उनपर वार्तालाप
ऋणी है हम बाबा फकीर सिंह खालसा और उनके साथ 24 सिखों का जिन्होंने इसका आगाज किया
विवादित दीवारो पर राम - राम लिखकर राम मंदिर का कारसाज किया
जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी के एक गवाही से अयोध्या विवाद की पूरी गुत्थी सुलझ पायी
जब जोर दिया जा रहा था राम काल्पनिक है तब इन्होंने पूरी दुनिया को अपने ज्ञान की समझ दिखायी
ऋणी है हम उन कोठारी बंधुओं के जिनके परक्राम से राम के विरोधी थर -थराये थे
गोलियां खाकर दम तोड़ने से पहले यही है वो जो विवादित ढांचे पर हिंदू धर्म का झंडा फहराये थे
राम मंदिर के योगदान मे के.परसरन जी ने अतुल्य योगदान दिया है
एक 95 साल के शख्स ने अपने शास्त्रो के ज्ञान के बल पर विपक्षी दल के सभी दलीले खारिज कर हमे आज ये सम्मान दिया है
ऋणी है हम उन सभी के जिसने राम मंदिर बनने का सपना देखा
हर उस शख्स का जिन्होंने हमेशा ही राम को अपना देखा
जाने कितनी जान चली गयी इस ऐतिहासिक पल के इंतजार मे
और जब वो पल आज सच हो गया है तो क्यों पड़े है आप लोगो के विचार मे
ये पल इतना बड़ा है,ये खुशी इतनी दिव्य है कि
हर इंसान जिसने राम मंदिर बनाने मे सहयोग दिया क्यों करे उसे श्रेय देने से इनकार
मत सोचो दूसरा खेमा क्या कहेगा खुलकर करो उन सभी लोगो का आभार
जय श्री राम 🙏
–Vikas Gupta
©Vikas Gupta
#JaiShreeRam