तन्हाई का संगीत,
रूसवाई का संगीत,
धडकनों की तार पर,
गुंजित है सुरों के गीत,
है कही मधुर मिलाप,
प्रेम की धारा भी शित,
है बर्तनों सा शौर करते,
आपस में बैठ कर मित,
नयनों से है बाण चलते,
प्रेमी का दिल लेते है जीत,
है प्रेम हरित फलती शाखाए,
झड जाने की भी आती है रूत,
जितनी शित चलती हवाएं,
गर्म बन कर होती क्रौधित।♥️
©Aarti Choudhary
#pwardor #profoundwriters #kalamkaarlove #live_long_pw #pwians