Aarti Choudhary

Aarti Choudhary

creative writer, Co-Author, Compiler ♥️ follow me on insta- shayari_dil_se1123

https://www.instagram.com/invites/contact/?i=1llhsqbksacv4&utm_content=655ru11

  • Latest
  • Popular
  • Video
#profoundwriters #kalamkaarlove #long_live_pw #pwardor #लव #pwians  रूठे-रूठे से लब्ज तेरे, अंदाज तीखे-तीखे से है,
मेरी प्रियतमा, क्यूं तेरे केश खुले-खुले से है,

यह प्रतिदिन खिलने वाले फुल सुखे-सुखे से है,
क्यूं ऐसा प्रतित हो रहा, तेरे गाल धुले-धुले से है

मुझसे कोई शिकवा गिला,या पुराने दोस्त मिले-जुले से है
मैं कुछ भूल तो नहीं रहा, जो तेरे गाल फूले-फूले से है,

तुम तो हो त्रिलोक सुन्दरी, तुम तो चमत्कारिक प्रिये,
मैं सादा सा मानव,तुम मेरी हो क्यूंकि गुण मिले-मिले से है।

व्यर्थ ही अपनी सुन्दरता में लगाती हो घने मेघ प्रिये,
प्रियतम कब से मना रहा, प्रकट कर दो अब तो क्रोध प्रिये।

©Aarti Choudhary
#शायरी #profoundwriters #kalamkaarlove #live_long_pw #pwardor #pwians  चांद की रोशनी में,
क्यूं ईश्क नजर आता है,
देख कर उसको,
आंखों से अश्क निकल आता है,
होता है सकूं दिल को,
कि मेरा चांद भी ऐसे ही मुस्कुराता है।
♥️♥️

©Aarti Choudhary
#profoundwriters #kalamkaarlove #long_live_pw #pwardor #लव #pwians  अनदेखा कर देते हैं,
शख्स ईश्क वाला,
नजरों में कैद करने वाले,
ईश्क की कसमें,
बन जाए परंपरा,
और कहीं जाने लगे,
शादी की रस्में,
बंधन भी बंधता है,
विदाई भी होती है,
फिर सजन से जुदाई भी होती है,
क्या कोई प्रेमिका लुगाई भी होती है,
अनदेखा, न हो शख्स,
अनदेखा न हो ईश्क,
देखा-देखी से, बंध जाने वाला,
सात वचनों का,संबंध हो ईश्क ♥️♥️

©Aarti Choudhary
#कविता #profoundwriters #kalamkaarlove #live_long_pw #pwardor #pwians  तन्हाई का संगीत,
रूसवाई का संगीत,

धडकनों की तार पर,
गुंजित है सुरों के गीत,

है कही मधुर मिलाप,
प्रेम की धारा भी शित,

है बर्तनों सा शौर करते,
आपस में बैठ कर मित,

नयनों से है बाण चलते,
प्रेमी का दिल लेते है जीत,

है प्रेम हरित फलती शाखाए,
झड जाने की भी आती है रूत,

जितनी शित चलती हवाएं,
गर्म बन कर होती क्रौधित।♥️

©Aarti Choudhary
#शायरी #profoundwriters #kalamkaarlove #long_live_pw #pwardor #pwians  आंखों में उसका बसेरा करना होगा,
उसे देखकर एक दिन सबेरा करना होगा,

बदल लो अभी देखकर चांद को करवटें तुम,
एक दिन रात को भी सबेरा करना होगा।

©Aarti Choudhary

मैं ना समझी थी, कि कलम को भी, कल का लम्हा लिखना पड़ेगा, खर्चा चलाने जीवन का, किताबों को बाजार में बिकना पड़ेगा, गुल्लक को भरने के लिए, शब्द-शब्द भी रचना पड़ेगा, करने किसी की उम्मीदों को पूरा, शब्दों को भी अलग दिखना पड़ेगा, पद-प्रतिष्ठा पाने के खातिर, शब्दों को भी संवरना पड़ेगा, रोचक बनाने को जीवन अपना, लिख कर भी जीवन खर्चना पड़ेगा। ©Aarti Choudhary

#कविता #profoundwriters #kalamkaarmypen #long_live_pw #pwardor  मैं ना समझी थी,

कि कलम को भी,
कल का लम्हा लिखना पड़ेगा,

खर्चा चलाने जीवन का,
किताबों को बाजार में बिकना पड़ेगा,

गुल्लक को भरने के लिए,
शब्द-शब्द भी रचना पड़ेगा,

करने किसी की उम्मीदों को पूरा,
शब्दों को भी अलग दिखना पड़ेगा,

पद-प्रतिष्ठा पाने के खातिर,
शब्दों को भी संवरना पड़ेगा,

रोचक बनाने को जीवन अपना,
लिख कर भी जीवन खर्चना पड़ेगा।

©Aarti Choudhary
Trending Topic