यही तो है बिहार
चाणक्य सा ज्ञान हो
जनक सा स्वाभिमान हो
मौर्य सा विस्तार हो
या मांझी का पहाड़ हो
लिट्टी चोखा वाला प्यार हो
अशोक स्तंभ के शेर की दहाड़ हो
या वैशाली का बौद्ध स्तूप
यही तो है अपना बिहार
अशोक सा बौद्ध प्रचार हो
आर्यभट्ट का शून्य
संस्कार युक्त शिक्षा में नालंदा विक्रमशिला के ज्ञान का भंडार हो
या मिथिला की पेंटिंग
यही तो है अपना बिहार
प्राप्त हुआ जिस पर बुद्ध का ज्ञान
जहां आए दिनकर कुंवर सिंह जैसे महान
यही तो है अपना महान बिहार
जहां गुजरती है पवित्र धारा वहीं
रोहतास कैमूर की खूबसूरती
जिनका है मैं से हम का संस्कार
यही तो है अपना बिहार
सीता चंदनवाला अम्रपाली महिला जहां महान हो
दरभंगा महाराज का किला हो
या मुजफ्फरपुर की लीची
सीता की भूमि हो
या विद्यापति का संस्कार
जनक की नगरी हो
या मां गंगा का श्रृंगार
जी हां यही तो है अपना बिहार
बिहार लव हमारा ❤
©Puja kumari
#bihardiwas #proud_to_be_bihari #love❤
#Life