बेटी बचाओ बेटी पढाओ पढ़ने में अच्छा लगता हैं सुनने | हिंदी कविता Video

"बेटी बचाओ बेटी पढाओ पढ़ने में अच्छा लगता हैं सुनने में अच्छा लगता हैं कहने में अच्छा लगता हैं,पर किसलिये बेटी को पढाये किस लिए उसे धरती पर लाये,क्या सिर्फ इसलिए कि घर मे कैद कर रखा जाए कब तक उसे यूं ही ,डर डर कर जीवन बिताना होगा हर दर्द दिल में छिपाना होगा पढ़ने को तो बेटी को,घर से बाहर ही जाना होगा पग पग पर उसे खुद को आजमाना होगा कभी सडकछाप ROMEO तो कभी आवारागर्दियो से खुद को बचाना होगा कुछ दिन पहले जहां Acid attack हुआ कल जहां किसी बेटी को नोचा गया सब कुछ जानते हुए भी बेटी को अकेले उसी राह से बचकर आना होगा............ अकेला इसलिए क्योंकि यहाँ , पापा और भाई के सिवा कोई अपना नहीं भरे बाजार में सब हुआ पर कोई कुछ करता नहीं अरे करना तो दूर ,किसी ने कुछ देखा तक नहीं क्योंकि तमाशाबिन तो बाद में तमाशा दिखाएगे पहले candle जलाएंगे फिर justice की गुहार लगाएंगे थोड़ी publicity के बाद फिर तमाशाबिनबन जाएंगे....... तो क्या हर कदम पर पापा या भाई को साथ जाना होगा पर कब तक ..................शायद तब तक , जब तक दुनिया ये नहीं समझ जाती कि बेटी तेरी या मेरी नहीं ,हमारी है, वो मौका नहीं जिम्मेदारी है जब हर मोड़ पर हर बेटी का ध्यान रखा जायेगा हर सभ्य पुरुष खुद को ,पिता या भाई पाएगा देख लेना जल्द ही फिर ऐसा दिन भी आयेगा हैवानियत करने वालों का नामोनिशान मिट जायेंगा ©Prachii Deepak Goel "

बेटी बचाओ बेटी पढाओ पढ़ने में अच्छा लगता हैं सुनने में अच्छा लगता हैं कहने में अच्छा लगता हैं,पर किसलिये बेटी को पढाये किस लिए उसे धरती पर लाये,क्या सिर्फ इसलिए कि घर मे कैद कर रखा जाए कब तक उसे यूं ही ,डर डर कर जीवन बिताना होगा हर दर्द दिल में छिपाना होगा पढ़ने को तो बेटी को,घर से बाहर ही जाना होगा पग पग पर उसे खुद को आजमाना होगा कभी सडकछाप ROMEO तो कभी आवारागर्दियो से खुद को बचाना होगा कुछ दिन पहले जहां Acid attack हुआ कल जहां किसी बेटी को नोचा गया सब कुछ जानते हुए भी बेटी को अकेले उसी राह से बचकर आना होगा............ अकेला इसलिए क्योंकि यहाँ , पापा और भाई के सिवा कोई अपना नहीं भरे बाजार में सब हुआ पर कोई कुछ करता नहीं अरे करना तो दूर ,किसी ने कुछ देखा तक नहीं क्योंकि तमाशाबिन तो बाद में तमाशा दिखाएगे पहले candle जलाएंगे फिर justice की गुहार लगाएंगे थोड़ी publicity के बाद फिर तमाशाबिनबन जाएंगे....... तो क्या हर कदम पर पापा या भाई को साथ जाना होगा पर कब तक ..................शायद तब तक , जब तक दुनिया ये नहीं समझ जाती कि बेटी तेरी या मेरी नहीं ,हमारी है, वो मौका नहीं जिम्मेदारी है जब हर मोड़ पर हर बेटी का ध्यान रखा जायेगा हर सभ्य पुरुष खुद को ,पिता या भाई पाएगा देख लेना जल्द ही फिर ऐसा दिन भी आयेगा हैवानियत करने वालों का नामोनिशान मिट जायेंगा ©Prachii Deepak Goel

#girl #beti #viral #BetiBachao #GirlChild #savehumanity #prachiideepakgoel #Trending #New

People who shared love close

More like this

Trending Topic