BETI BACHAO
  • Latest
  • Popular
  • Video
#कविता #Kismat #Naari #girl  बड़े नजरों से पाल पोस कर 
अरमानों की डोली बिठाया 
राज करेगी अपने घर में
 सपनों को था सजाया 
ससुराल में सब कहते थे उसको 
पराए घर से आई 
बड़ी उम्मीद से नजरें उसने 
जीवन साथी पर गड़ाई
 वह भी उसको समझ ना पाए 
निस दिन ही धिक्कारे 
 कहां जाए बेचारी अबला 
किसको कहो पुकारे ? 
मां बाप कहते वही हैं अपने 
उनके घर को संभालो 
ससुराल वाले यही देते ताना
 अपने घर को भागो.. 
 दो घरों की होकर भी उसको 
एक ना घर मिल पाए 
दोनों घरों को सजाए लेकिन 
अपना किसे कह पाए...........?

©Anita Mishra

#girl #Kismat #Naari कविता कोश

144 View

जब कोई महिलाओं का पुरुष ख्याल रखता है । उसका किसी काम में हाथ बटा दे । उसके पक्ष से कुछ बोल दे । अक्सर उस पति को ताना सुनना पड़ता है ।पत्निवर्ता है, पत्नी बोलेगी उठ तो उठ बैठ तो बैठ ऐसा वो नहीं ऐसा समाज के लोग सोचते है । अगर यही सारी चीज महिलाएं करे तो उसका कर्तव्य है पति करे तो पत्निवर्ता। कब लोगो का सोच बदलेगा । हम सब एक है एक बेटी भी पेट से जन्म लेती है तो एक बेटा भी, वो पोशाक पहनते है तो वो भी ,वो खाना खाता है तो वो भी खाना खाती है , विद्यायाल जाता है तो वो भी विद्यालय जाती है । सब कुछ एक जैसा फिर प्यार में भेद भाव क्यूं। बहू भी तो बेटी थी और बेटी भी तो संतान ©shreya singh

#girl #SAD  जब कोई महिलाओं का पुरुष ख्याल रखता है । उसका किसी काम में हाथ बटा दे  । उसके पक्ष से कुछ बोल दे । अक्सर उस पति को ताना सुनना पड़ता है ।पत्निवर्ता  है, पत्नी बोलेगी उठ तो उठ बैठ तो बैठ ऐसा वो नहीं ऐसा समाज के लोग सोचते है । अगर यही सारी चीज महिलाएं करे तो उसका कर्तव्य है पति करे तो पत्निवर्ता। कब लोगो का सोच बदलेगा । हम सब एक है एक बेटी भी पेट से जन्म लेती है तो एक बेटा भी, वो पोशाक पहनते है तो वो भी ,वो खाना खाता है तो वो भी खाना खाती है , विद्यायाल जाता है तो वो भी विद्यालय जाती है । सब कुछ एक जैसा फिर प्यार में भेद भाव क्यूं। बहू भी तो बेटी थी और बेटी भी तो संतान

©shreya singh

#girl

12 Love

#girlpower #girl  एक लाईन लड़की के लिये
  
प्यार करोगी तो परेशान हो जाओगी 
शादी करोगी तो सबके दबाब बन जाओगी
अपने हुनर पे आगे बढो मेरे दोस्त 
अपने मा बाप का नाम रौशन कर जाओगी

©꧁king༺GAJENDRA༻꧂

#girl #girlpower एक लाईन लड़कियो के लिये 1000 viws अच्छा लगे तो लाइक करे और ऐसे नये नये सायरी के लिए मुझे follow करे थैंक यू

108 View

बेटियों को कोई नहीं समझता यहाँ तक कि उनके घर वाले, उनके माँ बाप भी नहीं। 10/1/24 ⏰10:43 a. m. @ubaidakhatoon✍️ ©Ubaida khatoon Siddiqui

#विचार #Ubaidakhatoon #ubaidawrites #girl  बेटियों को कोई नहीं समझता
यहाँ तक कि उनके घर वाले, 
उनके माँ बाप भी नहीं। 
10/1/24
⏰10:43 a. m. 
@ubaidakhatoon✍️

©Ubaida khatoon Siddiqui
#girl  आँसूओं में भी भार 
होता है 
तभी तो आँखों से 
छलकने पर 
मन हलका हो जाता है

©R.K sagar

#girl

146 View

#prachiideepakgoel #कविता #savehumanity #BetiBachao #GirlChild #Trending  बेटी बचाओ बेटी पढाओ
पढ़ने में अच्छा लगता हैं सुनने में अच्छा लगता हैं
कहने में अच्छा लगता हैं,पर किसलिये बेटी को पढाये
किस लिए उसे धरती पर लाये,क्या सिर्फ इसलिए कि
घर मे कैद कर रखा जाए
कब तक उसे  यूं ही ,डर डर कर जीवन बिताना होगा
हर दर्द दिल में छिपाना होगा
पढ़ने को तो बेटी को,घर से बाहर ही जाना होगा
पग पग पर उसे खुद को आजमाना होगा
कभी सडकछाप ROMEO तो कभी
आवारागर्दियो से खुद को बचाना होगा
कुछ दिन पहले जहां Acid attack हुआ
कल  जहां किसी बेटी को नोचा गया
सब कुछ जानते हुए भी बेटी को अकेले
उसी राह से बचकर आना होगा............
अकेला इसलिए क्योंकि यहाँ ,
पापा और भाई के सिवा कोई अपना नहीं
भरे बाजार में सब हुआ पर कोई कुछ करता नहीं
अरे करना तो दूर ,किसी ने कुछ देखा तक नहीं
क्योंकि तमाशाबिन तो बाद में तमाशा दिखाएगे
पहले candle जलाएंगे फिर justice की गुहार लगाएंगे
थोड़ी publicity के बाद फिर तमाशाबिनबन जाएंगे.......
तो क्या हर कदम पर पापा या भाई को साथ जाना होगा
पर कब तक ..................शायद तब तक ,
जब तक दुनिया ये नहीं समझ जाती कि 
बेटी तेरी  या मेरी नहीं ,हमारी है,
वो मौका नहीं जिम्मेदारी है
जब हर मोड़ पर हर बेटी का ध्यान रखा जायेगा
हर सभ्य पुरुष खुद को ,पिता या भाई पाएगा
देख लेना जल्द ही फिर ऐसा दिन भी आयेगा
हैवानियत करने वालों का नामोनिशान मिट जायेंगा

©Prachii Deepak Goel
Trending Topic