चॉकलेट कड़वी लगने लगी है छल्ले सिगरेट की जिंदगी जी

"चॉकलेट कड़वी लगने लगी है छल्ले सिगरेट की जिंदगी जीना सीखाने लगी है वो जेम्स वो सिल्क वो 5 स्टार वो किटकैट सब याद है मुझे पर खाता नहीं इन्हें क्योकि तेरी याद दिलाती है वो पानी पूरी वो दही बल्ले सब याद है मुझे पर इन्हें अब छूता तक नहीं क्योकि तेरी याद दिलाती है तेरी यादों से बचना चाहता हूँ ऐसा नहीं कि तुझे भूलना चाहता हूँ पलकें गीले करना अब कम कर दिया है उदास रहना भी अब कम कर दिया है रहा नहीं जाता तुझ बिन पर रह लेते हैं सहा नहीं जाता पर सह लेते हैं चूमने को तो लाखों चेहरे हैं दुनिया में मां बाप के चरणों के आगे अब कुछ नहीं दिखता समेटे है बाहों में कुछ जिम्मेदारियां हमने निभाने को है कुछ जिम्मेदारियां हमने माँ बाप बहनों के आगे अब कुछ नहीं दिखता हमने बहुतों को जज किये हैं फिर भी रिश्तों को tightly huge किये हैं तुम चाहो तो आजाद कर सकती हो मुझे चाहो तो स्वीकार कर सकती हो मुझे बंदिशे नहीं मेरी तुझपे कोई मेरी सब रजा जान कर अपना सकती हो मुझे। ©Adarsh k Tanmay"

 चॉकलेट कड़वी लगने लगी है
छल्ले सिगरेट की  जिंदगी जीना सीखाने लगी है
वो जेम्स वो सिल्क वो 5 स्टार  वो किटकैट
सब याद है मुझे
पर खाता नहीं इन्हें
क्योकि तेरी याद दिलाती है
वो पानी पूरी वो दही बल्ले सब याद है मुझे
पर इन्हें अब छूता तक नहीं
क्योकि तेरी याद दिलाती है
तेरी यादों से बचना चाहता हूँ
ऐसा नहीं कि तुझे भूलना चाहता हूँ
पलकें गीले करना अब कम कर दिया है
उदास रहना भी अब कम कर दिया है
रहा नहीं जाता तुझ बिन 
पर रह लेते हैं
सहा नहीं जाता पर 
सह लेते हैं
चूमने को तो लाखों चेहरे हैं दुनिया में
मां बाप के चरणों के आगे अब कुछ नहीं दिखता
समेटे है बाहों में कुछ जिम्मेदारियां हमने
निभाने को है कुछ जिम्मेदारियां हमने
माँ बाप बहनों के आगे अब कुछ नहीं दिखता
हमने बहुतों को जज किये हैं
फिर भी रिश्तों को tightly huge किये हैं
तुम  चाहो तो आजाद कर सकती हो मुझे
चाहो तो स्वीकार कर सकती हो मुझे
बंदिशे नहीं मेरी तुझपे कोई
मेरी सब रजा जान कर अपना सकती हो मुझे।

©Adarsh k Tanmay

चॉकलेट कड़वी लगने लगी है छल्ले सिगरेट की जिंदगी जीना सीखाने लगी है वो जेम्स वो सिल्क वो 5 स्टार वो किटकैट सब याद है मुझे पर खाता नहीं इन्हें क्योकि तेरी याद दिलाती है वो पानी पूरी वो दही बल्ले सब याद है मुझे पर इन्हें अब छूता तक नहीं क्योकि तेरी याद दिलाती है तेरी यादों से बचना चाहता हूँ ऐसा नहीं कि तुझे भूलना चाहता हूँ पलकें गीले करना अब कम कर दिया है उदास रहना भी अब कम कर दिया है रहा नहीं जाता तुझ बिन पर रह लेते हैं सहा नहीं जाता पर सह लेते हैं चूमने को तो लाखों चेहरे हैं दुनिया में मां बाप के चरणों के आगे अब कुछ नहीं दिखता समेटे है बाहों में कुछ जिम्मेदारियां हमने निभाने को है कुछ जिम्मेदारियां हमने माँ बाप बहनों के आगे अब कुछ नहीं दिखता हमने बहुतों को जज किये हैं फिर भी रिश्तों को tightly huge किये हैं तुम चाहो तो आजाद कर सकती हो मुझे चाहो तो स्वीकार कर सकती हो मुझे बंदिशे नहीं मेरी तुझपे कोई मेरी सब रजा जान कर अपना सकती हो मुझे। ©Adarsh k Tanmay

#VantinesDay

People who shared love close

More like this

Trending Topic