भारत का एक राज्य उत्तराखंड उसमें एक जिला चमोली चमो

"भारत का एक राज्य उत्तराखंड उसमें एक जिला चमोली चमोली का एक स्थान 'जोशीमठ' जिसमें भरी है उलझने कई प्रकृति का जहां मोल लगाकर खेली गई आंख मिचौली नाम दिया इसे सुविधाओं का और पहना दी गई हथकड़ी देखो सबके होश उड़ रहे चलते फिरते लोग डर रहे क्या खोया क्या पाया किसने बस हारे हारे फिर लड़ रहे धस्ती धरती धसते आंसू भाव कर्म चिंतन पर पड़ गए बारूदों के ढेर पे मानों इंसानों के घर जल रहे खूब बहाया जहां पसीना उस माटी के सब घाव बदल गए धरती अपनी लोग भी अपने फिर क्यों अपने घरबार बदल गए अमन चैन की राहों पे अब चलते चलते क़दम मिट रहे 'मैं जोशीमठ हूं' कहते कहते प्रयासों के शोर बिखर गए ©Megha Chandel"

 भारत का एक राज्य उत्तराखंड उसमें एक जिला चमोली
चमोली का एक स्थान 'जोशीमठ' जिसमें भरी है उलझने कई
प्रकृति का जहां मोल लगाकर खेली गई आंख मिचौली
नाम दिया इसे सुविधाओं का और पहना दी गई हथकड़ी
देखो सबके होश उड़ रहे चलते फिरते लोग डर रहे
क्या खोया क्या पाया किसने बस हारे हारे फिर लड़ रहे
धस्ती धरती धसते आंसू भाव कर्म चिंतन पर पड़ गए
बारूदों के ढेर पे मानों इंसानों के घर जल रहे
खूब बहाया जहां पसीना उस माटी के सब घाव बदल गए
धरती अपनी लोग भी अपने फिर क्यों अपने घरबार बदल गए
अमन चैन की राहों पे अब चलते चलते  क़दम मिट रहे
'मैं जोशीमठ हूं'  कहते कहते प्रयासों के शोर बिखर गए

©Megha Chandel

भारत का एक राज्य उत्तराखंड उसमें एक जिला चमोली चमोली का एक स्थान 'जोशीमठ' जिसमें भरी है उलझने कई प्रकृति का जहां मोल लगाकर खेली गई आंख मिचौली नाम दिया इसे सुविधाओं का और पहना दी गई हथकड़ी देखो सबके होश उड़ रहे चलते फिरते लोग डर रहे क्या खोया क्या पाया किसने बस हारे हारे फिर लड़ रहे धस्ती धरती धसते आंसू भाव कर्म चिंतन पर पड़ गए बारूदों के ढेर पे मानों इंसानों के घर जल रहे खूब बहाया जहां पसीना उस माटी के सब घाव बदल गए धरती अपनी लोग भी अपने फिर क्यों अपने घरबार बदल गए अमन चैन की राहों पे अब चलते चलते क़दम मिट रहे 'मैं जोशीमठ हूं' कहते कहते प्रयासों के शोर बिखर गए ©Megha Chandel

#savejoshimath #garhwal

#Uttarakhand

People who shared love close

More like this

Trending Topic