White कोई सर पे कोई सीने पे सवार रहता है
झूठ की हस्ती में कौन वफादार रहता है
पेट की आग में कहीं जलता है आदमी
बदन की आग में कोई बेकरार रहता है
वक्त के तकाजे का जो गुलाम है आदमी
हर मुआमलात वो ही कुसुरवार रहता है
इंसान ने मानव इतिहास से सीखा है
बेकुसूर आदमी क्यूं गुनहगार रहता है
खुद्दारियों की अकड़न में रहने वाला यहां
शायद ही कभी चमनजार रहता है
आईना लाख करे राम सच की इबादत
इस शहर में मेरा चेहरा दागदार रहता है
*राणा रामशंकर सिंह उर्फ बंजारा कवि* 🖊️
#Night