वो बोल नहीं सकते लेकिन कुदरत ने हमें ही क्यों और जानवरों से
भिन्न बनाया वरना सभी पीठ के बल ही सोते
सूर्य ही इतना विशाल की कई पृथ्वी उसमें
समा सकती हम सभी उस पृथ्वी पे रहते
जानवर पृथ्वी को बचाने के लिये नहीं
अपितु लड़ रहे कुदरत के नाम पर
जैसे उसका वजूद खतरे में हो
वायु टकराती वस्तु से तब ही आवाज होती
कुदरत को पाने के लिये खुद को वस्तु बनाना
©Mahadev Son
जानवरों से हम भिन्न कैसे