तुम शब्द हो, मैं अर्थ हूं, अन्यथा मैं व्यर्थ हूं। | हिंदी Life

"तुम शब्द हो, मैं अर्थ हूं, अन्यथा मैं व्यर्थ हूं। तुम जो सिद्ध कर चुके, मैं वो अकाट्य तर्क हूं। तुम सजग रहे सदा, ये देख मैं सतर्क हूं। तुम ठान लो, जो कर सको, मैं भी अभी समर्थ हूं। जो मुझे आदेश दो, उस हेतु ही तदर्थ हूं। अगर तुमने छल किया, तो मैं महा अनर्थ हूं। ©Kalpana Tomar"

 तुम शब्द हो, मैं अर्थ हूं,
अन्यथा मैं व्यर्थ हूं।

तुम जो सिद्ध कर चुके,
मैं वो अकाट्य तर्क हूं।

तुम सजग रहे सदा,
ये देख मैं सतर्क हूं।

तुम ठान लो, जो कर सको,
मैं भी अभी समर्थ हूं।

जो मुझे आदेश दो,
उस हेतु ही तदर्थ हूं।

अगर तुमने छल किया,
तो मैं महा अनर्थ हूं।

©Kalpana Tomar

तुम शब्द हो, मैं अर्थ हूं, अन्यथा मैं व्यर्थ हूं। तुम जो सिद्ध कर चुके, मैं वो अकाट्य तर्क हूं। तुम सजग रहे सदा, ये देख मैं सतर्क हूं। तुम ठान लो, जो कर सको, मैं भी अभी समर्थ हूं। जो मुझे आदेश दो, उस हेतु ही तदर्थ हूं। अगर तुमने छल किया, तो मैं महा अनर्थ हूं। ©Kalpana Tomar

मैं शब्द तुम अर्थ
#nojohindi
#nojolife
#nojolove
#nojoto_poetry

People who shared love close

More like this

Trending Topic