आज आखरी दिन था exam का दो साल की ये pharmacy college life खत्म हो गई।🥺
कुछ खुशियों के पल जो हम सभी यारों ने मिल के बनाए थे हमारे अंदर याद बनके रह जाएंगे क्योंकी अब एक दिन मिलने के लिए न जाने कितने plan बनेंगे।
ये दो साल की college life मे एक साल तो online lectures और online exam ने ही ले लिया, अब आज से कुछ साल बाद पीछे मुड़े के देखेंगे तो कुछ दूंधले चेहरे कुछ बिखरी यादें दिखाई देंगी।
लेकिन कुछ चेहरे ऐसे भी होंगे जो भूलना चाहो भी तो वो भूलने नही देंगे, हां वो सारे ढीठ दोस्त जिनके हर अच्छे बुरे कामों में अपना साथ रहता था फिर वो class bunk हो या कोई कांड 😅
चाय की टपरी की भी याद बहुत आएगी क्योंकि खुशी के पल हो या किसी matter में पूरे group की waat लगी हो एक वही तो हमारा ठिकाना था जहां हमे रोज़ जाना था।
अब उन back benches पर कोई और बैठेगा जहां हमने कभी हजारों पल बिताए थे, दोस्तों के साथ recess के पहले लंच खाए थे और खाली lectures में photo sessions कराए थे, और lecture के बीच use करने पर कई दफा phone जमा करवाए थे।
वो lab की यादें तो शायद कोई भी भूले,
Weighing balance तोड़ बना दिए थे झूले😜
practical के बहाने सारे कांड वहीं किए थे
Labcoat तो सारे colouring dye से रंग दिए थे।
जाने अनजाने में जो ग्लासवेयर्स तोड़े थे,
जिनको ठिकाने लगाने के लिए shelf के कोने में छोड़े थे।
Winters में जब lab में icecubes आई थी, blazer के अंदर डाल होली सबने मनाई थी😂
और वो birthday celebrate करने के तरीके गंदे गंदे
कभी चेहरे पे cake lgaya जाता था कभी सर पे फोड़ते थे अंडे।🥲
College के अंदर तक तो ठीक था बाहर भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी, वो kalayanpur के momo वो City bus से घर जाना, वो conductor की copy करना या जोर जोर से सबको song सुनाना।😆😆
पर अब ये सारे किस्से, कहानी, हंसी मजाक, मस्ती यहीं थम गई,
ये दो साल की college life महज़ याद बन गई।।❣️✨
©Prafull Gupta
#college #friends #Friendship #Memories
#collegelife