College Life
  • Latest
  • Popular
  • Video

k.t जिन्दगी की पाठशाला मे तजुर्बा मिले तो खुदको उत्तीर्ण समझो! क्योकी किस्मत के भरोसे तो नौकर आज भी नौकर ही बने हुवे है! यहा हर मंजर सिखाता है कुछ न कुछ बस फर्क इतना है हर जगह ब्लैक बोर्ड और टेबल नही लगे हुवे है! U known me 👑Name.of.king👑 ©kt

#जानकारी #collegelife #collagelife  k.t जिन्दगी की पाठशाला मे 
तजुर्बा मिले तो खुदको उत्तीर्ण समझो!
क्योकी किस्मत के भरोसे तो 
नौकर आज भी नौकर ही बने हुवे है! 
यहा हर मंजर सिखाता है 
कुछ न कुछ बस फर्क इतना है 
हर जगह ब्लैक बोर्ड और टेबल 
नही लगे हुवे है!


U known me
👑Name.of.king👑

©kt

😇 याद है मुझे उस दिन सब यारों ने कहा था एक दूजे को याद हम करते रहेंगे हर थोड़े वक्त में हम मिलते रहेंगे कोई अगर खड़े भी ना तेरे साथ मुझे साथ खडा पाएगी हर बदलते दौर के साथ भी हमारी दोस्ती ना बदल पाएगी 😇 ©anjii thakur

#collegelife  😇 याद है मुझे उस दिन सब यारों ने कहा था 
एक दूजे को याद हम करते रहेंगे 
हर थोड़े वक्त में हम मिलते रहेंगे 
कोई अगर खड़े भी ना तेरे साथ  
मुझे साथ खडा पाएगी 
हर बदलते दौर के साथ भी 
हमारी दोस्ती ना बदल पाएगी  😇

©anjii thakur

woh akeli 💯 kutto par bhari thi farz karo agar yeh 💯 hoti to aalam kya hota. adnan khan ✍️ ©ek khayaal

#collegelife #Quotes  woh akeli 💯 kutto par bhari thi farz karo agar yeh 💯 hoti to aalam kya hota.

adnan khan ✍️

©ek khayaal

#collegelife

10 Love

तू बता तो कहा से सीखी ये गजब की तालीम तूने कैसे कैसे ख्वाब दिखा कर ना जाने कितनी रुलाई ह राते तूने ✍️ ©unconditional sayri

#collegelife #Trending #mylife #story  तू बता तो कहा से सीखी ये गजब की तालीम तूने 
कैसे कैसे ख्वाब दिखा कर ना जाने कितनी रुलाई ह राते तूने ✍️

©unconditional sayri

#DEAR COLLEGE LAST TIME OF COLLEGE LIFE "तजुर्बे, ख्वाहिशें, यादें और क्या-क्या ले जाओगे,,! मैं मंदिर हूं ज्ञान का, ज्ञान ही ले पाओगे,,!" #Vकास.... , ©VIKAS" VKB #DEARJINDAGI

#collegelife #dearjindagi #Vकास #Dear  #DEAR COLLEGE
LAST TIME OF COLLEGE LIFE
"तजुर्बे, ख्वाहिशें, यादें और क्या-क्या ले जाओगे,,!
  मैं मंदिर हूं ज्ञान का, ज्ञान ही ले पाओगे,,!"
#Vकास....












,

©VIKAS" VKB #DEARJINDAGI

#collegelife

11 Love

आज आखरी दिन था exam का दो साल की ये pharmacy college life खत्म हो गई।🥺 कुछ खुशियों के पल जो हम सभी यारों ने मिल के बनाए थे हमारे अंदर याद बनके रह जाएंगे क्योंकी अब एक दिन मिलने के लिए न जाने कितने plan बनेंगे। ये दो साल की college life मे एक साल तो online lectures और online exam ने ही ले लिया, अब आज से कुछ साल बाद पीछे मुड़े के देखेंगे तो कुछ दूंधले चेहरे कुछ बिखरी यादें दिखाई देंगी। लेकिन कुछ चेहरे ऐसे भी होंगे जो भूलना चाहो भी तो वो भूलने नही देंगे, हां वो सारे ढीठ दोस्त जिनके हर अच्छे बुरे कामों में अपना साथ रहता था फिर वो class bunk हो या कोई कांड 😅 चाय की टपरी की भी याद बहुत आएगी क्योंकि खुशी के पल हो या किसी matter में पूरे group की waat लगी हो एक वही तो हमारा ठिकाना था जहां हमे रोज़ जाना था। अब उन back benches पर कोई और बैठेगा जहां हमने कभी हजारों पल बिताए थे, दोस्तों के साथ recess के पहले लंच खाए थे और खाली lectures में photo sessions कराए थे, और lecture के बीच use करने पर कई दफा phone जमा करवाए थे। वो lab की यादें तो शायद कोई भी भूले, Weighing balance तोड़ बना दिए थे झूले😜 practical के बहाने सारे कांड वहीं किए थे Labcoat तो सारे colouring dye से रंग दिए थे। जाने अनजाने में जो ग्लासवेयर्स तोड़े थे, जिनको ठिकाने लगाने के लिए shelf के कोने में छोड़े थे। Winters में जब lab में icecubes आई थी, blazer के अंदर डाल होली सबने मनाई थी😂 और वो birthday celebrate करने के तरीके गंदे गंदे कभी चेहरे पे cake lgaya जाता था कभी सर पे फोड़ते थे अंडे।🥲 College के अंदर तक तो ठीक था बाहर भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी, वो kalayanpur के momo वो City bus से घर जाना, वो conductor की copy करना या जोर जोर से सबको song सुनाना।😆😆 पर अब ये सारे किस्से, कहानी, हंसी मजाक, मस्ती यहीं थम गई, ये दो साल की college life महज़ याद बन गई।।❣️✨ ©Prafull Gupta

#collegelife #Friendship #Memories #friends #college  आज आखरी दिन था exam का दो साल की ये pharmacy college life खत्म हो गई।🥺

कुछ खुशियों के पल जो हम सभी यारों ने मिल के बनाए थे हमारे अंदर याद बनके रह जाएंगे क्योंकी अब एक दिन मिलने के लिए न जाने कितने plan बनेंगे।

ये दो साल की college life मे  एक साल तो online lectures और online exam ने ही ले लिया, अब आज से कुछ साल बाद पीछे मुड़े के देखेंगे तो कुछ दूंधले चेहरे कुछ बिखरी यादें दिखाई देंगी।
लेकिन कुछ चेहरे ऐसे भी होंगे जो भूलना चाहो भी तो वो भूलने नही देंगे, हां वो सारे ढीठ दोस्त जिनके हर अच्छे बुरे कामों में अपना साथ रहता था फिर वो class bunk हो या कोई कांड 😅 

चाय की टपरी की भी याद बहुत आएगी क्योंकि खुशी के पल हो या किसी matter में पूरे group की waat लगी हो एक वही तो हमारा ठिकाना था जहां हमे रोज़ जाना था। 

अब उन back benches पर कोई और बैठेगा जहां हमने कभी हजारों पल बिताए थे, दोस्तों के साथ recess के पहले लंच खाए थे और खाली lectures में photo sessions कराए थे, और lecture के बीच use करने पर कई दफा phone जमा करवाए थे।

वो lab की यादें तो शायद कोई भी भूले,
Weighing balance तोड़ बना दिए थे झूले😜
 practical के बहाने सारे कांड वहीं किए थे
 Labcoat तो सारे colouring dye से रंग दिए थे।
 जाने अनजाने में जो ग्लासवेयर्स तोड़े थे, 
 जिनको ठिकाने लगाने के लिए shelf के कोने में छोड़े थे।
 Winters में जब lab में icecubes आई थी, blazer के अंदर डाल होली सबने मनाई थी😂

और वो birthday celebrate करने के  तरीके गंदे गंदे
कभी चेहरे पे cake lgaya जाता था कभी सर पे फोड़ते थे अंडे।🥲

College के अंदर तक तो ठीक था बाहर भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी, वो kalayanpur के momo वो City bus से घर जाना, वो conductor की copy करना या जोर जोर से सबको song सुनाना।😆😆

पर अब ये सारे किस्से, कहानी, हंसी मजाक, मस्ती यहीं थम गई,
 ये दो साल की college life महज़ याद बन गई।।❣️✨

©Prafull Gupta
Trending Topic