एक वृक्ष" एक वृक्ष की कीमत तुम नहीं समझोगे.. उसक | हिंदी Love

""एक वृक्ष" एक वृक्ष की कीमत तुम नहीं समझोगे.. उसकी महत्ता जानने के लिए तुम्हें राहगीर बनना होगा.. तुम्हें एक गुरुकुल का शिष्य बनना होगा, जिनकी पढ़ाई किसी वृक्ष के नीचे होती हो.. तुम्हें धूप में बैठकर, वृक्ष की डाल पर चहचाहते पंछियों को सुनना होगा... किसी गरीब के चूल्हे की आस को देखना होगा जिसे, इंतजार सूखी लकड़ियों का होता है.. तुम्हे किसी बड़े से अस्पताल के आईसीयू में ऑक्सीजन के सहारे सांस लेते हैं मरीज को महसूस करना होगा.. एक वृक्ष की कीमत समझने के लिए तुम्हें उसकी गोद में पनपे नवजात पौधे की भांति बनना होगा... वृक्ष की कीमत तुम मुसलाधार बारिश से बचते किसी बेजुबान से पूछ सकते हो.. अरे एक वृक्ष की जरूरत तुमसे बेहतर एक लाश समझ सकता है.. तुम नहीं समझ सकते..!! "श्री""

 "एक वृक्ष"
एक वृक्ष की कीमत तुम नहीं समझोगे..

उसकी महत्ता जानने के लिए तुम्हें राहगीर बनना होगा..

तुम्हें एक गुरुकुल का शिष्य बनना होगा,
जिनकी पढ़ाई किसी वृक्ष के नीचे होती हो..

तुम्हें धूप में बैठकर,
वृक्ष की डाल पर चहचाहते पंछियों को सुनना होगा...

किसी गरीब के चूल्हे की आस को देखना होगा जिसे, इंतजार सूखी लकड़ियों का होता है..

तुम्हे किसी बड़े से अस्पताल के आईसीयू में ऑक्सीजन के सहारे सांस लेते हैं मरीज को महसूस करना होगा..

एक वृक्ष की कीमत समझने के लिए तुम्हें उसकी गोद में पनपे नवजात पौधे की भांति बनना होगा...

वृक्ष की कीमत तुम मुसलाधार बारिश से बचते किसी बेजुबान से पूछ सकते हो..

अरे एक वृक्ष की जरूरत तुमसे बेहतर एक लाश समझ सकता है..

तुम नहीं समझ सकते..!!

                                 "श्री"

"एक वृक्ष" एक वृक्ष की कीमत तुम नहीं समझोगे.. उसकी महत्ता जानने के लिए तुम्हें राहगीर बनना होगा.. तुम्हें एक गुरुकुल का शिष्य बनना होगा, जिनकी पढ़ाई किसी वृक्ष के नीचे होती हो.. तुम्हें धूप में बैठकर, वृक्ष की डाल पर चहचाहते पंछियों को सुनना होगा... किसी गरीब के चूल्हे की आस को देखना होगा जिसे, इंतजार सूखी लकड़ियों का होता है.. तुम्हे किसी बड़े से अस्पताल के आईसीयू में ऑक्सीजन के सहारे सांस लेते हैं मरीज को महसूस करना होगा.. एक वृक्ष की कीमत समझने के लिए तुम्हें उसकी गोद में पनपे नवजात पौधे की भांति बनना होगा... वृक्ष की कीमत तुम मुसलाधार बारिश से बचते किसी बेजुबान से पूछ सकते हो.. अरे एक वृक्ष की जरूरत तुमसे बेहतर एक लाश समझ सकता है.. तुम नहीं समझ सकते..!! "श्री"

#WorldEnvironmentDay #environment #Hindi #India #Nojoto #follow

People who shared love close

More like this

Trending Topic