इंतज़ार इश्क़ की राहों पर सफर अपना खुशगवार रहा ह | हिंदी शायरी

"इंतज़ार इश्क़ की राहों पर सफर अपना खुशगवार रहा हाथों में उनका हाथ, आंखों में जब प्यार रहा मंज़िल की जानिब जाती राह के एक मोड़ पर वो खो गए जाने किधर और मुझे इंतज़ार रहा ख़बर है कि वो रकीबों के कबीले में जा ठहरे है खैरियत मिलीं उनकी ऐसे के दिल बेकरार रहा अब बुरा क्या मानना जो चाहा उसने चुन लिया उसके किये वादों का मगर उम्र भर एतबार रहा न तन्हाई रूलाएं, न नींद सुलाएं, न शिकवा कोई आंखें लगी है रस्ते पर 'राही' यूं उनका इंतज़ार रहा ©Mohammad Anees "Rahi""

 इंतज़ार

इश्क़ की राहों पर सफर अपना खुशगवार रहा 
हाथों में उनका हाथ,  आंखों में जब प्यार रहा

मंज़िल की जानिब जाती राह के एक मोड़ पर 
वो खो गए जाने किधर और मुझे इंतज़ार रहा

ख़बर है कि वो रकीबों के कबीले में जा ठहरे है
खैरियत मिलीं उनकी ऐसे के दिल बेकरार रहा

अब बुरा क्या मानना जो चाहा उसने चुन लिया 
उसके किये वादों का मगर उम्र भर एतबार रहा

न तन्हाई रूलाएं, न नींद सुलाएं, न शिकवा कोई
आंखें लगी है रस्ते पर 'राही' यूं उनका इंतज़ार रहा

©Mohammad Anees "Rahi"

इंतज़ार इश्क़ की राहों पर सफर अपना खुशगवार रहा हाथों में उनका हाथ, आंखों में जब प्यार रहा मंज़िल की जानिब जाती राह के एक मोड़ पर वो खो गए जाने किधर और मुझे इंतज़ार रहा ख़बर है कि वो रकीबों के कबीले में जा ठहरे है खैरियत मिलीं उनकी ऐसे के दिल बेकरार रहा अब बुरा क्या मानना जो चाहा उसने चुन लिया उसके किये वादों का मगर उम्र भर एतबार रहा न तन्हाई रूलाएं, न नींद सुलाएं, न शिकवा कोई आंखें लगी है रस्ते पर 'राही' यूं उनका इंतज़ार रहा ©Mohammad Anees "Rahi"

#इंतज़ार #मोड़ #प्यार_और_फ़रेब

#HeartBreak

People who shared love close

More like this

Trending Topic