सपनों की उड़ान-हिंदी कहानी (भाग 38) में आपका स्वाग | हिंदी फ़िल्म Video

"सपनों की उड़ान-हिंदी कहानी (भाग 38) में आपका स्वागत है! अभी कुछ दूर क्वार्टर बाकी ही था तभी आंधी की तेज झोंका, छाता लेकर उड़ जाती है! और कुछ ही क्षणों में बारिश की बूंद,दोनों को अपने आगोश में समेट लेती है! कर्मचारी अपने दरवाजे पे पहुंचने से चार कदम पहले से ही शिखा को आवाज देता है! शिखा..ये शिखा.. ! शिखा दौड़कर दरवाजा खोल देती है!दोनों के हाथ में छाता न देखकर,अचानक बोल पड़ती है!छाता वही भूलकर दोनों भीगते हुए आ गए? कर्मचारी-- भला बारिश में भी किसी का छाता छूटता है ? शिखा--तो फिर छाता क्या हो गया? कर्मचारी-- झल्लाते हुए,आंधी में उड़ गया,चलो सवाल-जवाब बंद करो, पहले तौलिया ले आओ, शिखा तौलिया लेकर आती है,कर्मचारी नंदू को तौलिया देते हुए ये..लो पानी साफ कर लो,तब तक मैं कपड़े लेकर आता हूं!कर्मचारी फिर वही कपड़ा लाकर नंदू को देता है, जिससे नंदू पहले से परिचित था! ©writer Ramu kumar "

सपनों की उड़ान-हिंदी कहानी (भाग 38) में आपका स्वागत है! अभी कुछ दूर क्वार्टर बाकी ही था तभी आंधी की तेज झोंका, छाता लेकर उड़ जाती है! और कुछ ही क्षणों में बारिश की बूंद,दोनों को अपने आगोश में समेट लेती है! कर्मचारी अपने दरवाजे पे पहुंचने से चार कदम पहले से ही शिखा को आवाज देता है! शिखा..ये शिखा.. ! शिखा दौड़कर दरवाजा खोल देती है!दोनों के हाथ में छाता न देखकर,अचानक बोल पड़ती है!छाता वही भूलकर दोनों भीगते हुए आ गए? कर्मचारी-- भला बारिश में भी किसी का छाता छूटता है ? शिखा--तो फिर छाता क्या हो गया? कर्मचारी-- झल्लाते हुए,आंधी में उड़ गया,चलो सवाल-जवाब बंद करो, पहले तौलिया ले आओ, शिखा तौलिया लेकर आती है,कर्मचारी नंदू को तौलिया देते हुए ये..लो पानी साफ कर लो,तब तक मैं कपड़े लेकर आता हूं!कर्मचारी फिर वही कपड़ा लाकर नंदू को देता है, जिससे नंदू पहले से परिचित था! ©writer Ramu kumar

#writerRamukumar @arvind bhanwra ambala. India @Rakhee ki kalam se @pramodini Mohapatra @Urmeela Raikwar (parihar) Durgesh Raikwar हिंदी फिल्म

People who shared love close

More like this

Trending Topic