नल के आंसू भरी दुपहरी में प्यास के कारण मैं नल से

"नल के आंसू भरी दुपहरी में प्यास के कारण मैं नल से लेकर पानी पीने लगा। पानी बहुत ज्यादा खारा था। मैंने नल से पूछा भाई क्या बात आज इतना खाना पानी क्यों दे रहे हो। क्या कोई परेशानी तो नहीं तुम्हें। नल ने कहा मेरी परेशानी को सुनता ही कौन है। मैंने कहा अरे मैं हूं ना यार मेरे को बता क्या समस्या है तेरी, कहीं नीचे तेरी पाइप में कोई लिकीज तो नहीं, या तेरी वाल तो खराब नहीं हो गयी। नल ने गुस्से और वेदना के साथ कहां, मैं तो चिल्लाता रहा मत पानी बर्बाद करो लेकिन तुम......, तुम कहां मेरी सुनने वाले थे, मेरे पानी को अंधाधुन और अनावश्यक बहाते गए। पानी तो मेरे पास है नहीं, ये आंसू बचे है, इनसे प्यास बुझाओ या बर्बाद करो वह तुम्हारी मर्जी। लेखक - नवीन पाल इन्सां naveenjiwriter@gmail.com 9813149074 "

 नल के आंसू

भरी दुपहरी में प्यास के कारण मैं नल से लेकर पानी पीने लगा।  पानी बहुत ज्यादा खारा था।  मैंने नल से पूछा भाई क्या बात आज इतना खाना पानी क्यों दे रहे हो। क्या कोई परेशानी तो नहीं तुम्हें। नल ने कहा मेरी परेशानी को सुनता ही कौन है। मैंने कहा अरे मैं हूं ना यार मेरे को बता क्या  समस्या है तेरी, कहीं नीचे तेरी पाइप में कोई लिकीज तो नहीं,  या तेरी वाल तो खराब नहीं हो गयी।
नल ने गुस्से और वेदना के साथ कहां, मैं तो चिल्लाता रहा मत पानी बर्बाद करो लेकिन तुम......, तुम कहां मेरी सुनने वाले थे, मेरे पानी को अंधाधुन और अनावश्यक बहाते गए। पानी तो मेरे पास है नहीं, ये आंसू बचे है, इनसे प्यास बुझाओ या बर्बाद करो वह तुम्हारी मर्जी।
लेखक - नवीन पाल इन्सां
naveenjiwriter@gmail.com
9813149074

नल के आंसू भरी दुपहरी में प्यास के कारण मैं नल से लेकर पानी पीने लगा। पानी बहुत ज्यादा खारा था। मैंने नल से पूछा भाई क्या बात आज इतना खाना पानी क्यों दे रहे हो। क्या कोई परेशानी तो नहीं तुम्हें। नल ने कहा मेरी परेशानी को सुनता ही कौन है। मैंने कहा अरे मैं हूं ना यार मेरे को बता क्या समस्या है तेरी, कहीं नीचे तेरी पाइप में कोई लिकीज तो नहीं, या तेरी वाल तो खराब नहीं हो गयी। नल ने गुस्से और वेदना के साथ कहां, मैं तो चिल्लाता रहा मत पानी बर्बाद करो लेकिन तुम......, तुम कहां मेरी सुनने वाले थे, मेरे पानी को अंधाधुन और अनावश्यक बहाते गए। पानी तो मेरे पास है नहीं, ये आंसू बचे है, इनसे प्यास बुझाओ या बर्बाद करो वह तुम्हारी मर्जी। लेखक - नवीन पाल इन्सां naveenjiwriter@gmail.com 9813149074

#नल_के_आंसू @suhani jaiswal @bipul kumar @ANAND KIEP @Neeraj Mishra @MONIKA SINGH

People who shared love close

More like this

Trending Topic