White समाज की सृजनकर्ता नारी है जिस समाज और राष्ट्र की नारिया उच्च आदर्शों वाली और सशक्त है वह राष्ट्र सशक्त है ।
भारत जिसकी भूमि को ही मां की संज्ञा दी जाती है जिसकी प्राचीनता ही नारी को सशक्त बनाने का ध्येय रखती है । यह बात अत्यंत शोकाकुल है कि यहां आज भी महिलाओं से संबंधित अपराध बढ़ते जा रहे हैं।
आखिर क्यों ? ये प्रश्न मेरा समाज से पूर्व नारी होने के नाते स्वयं से है और उसके उपरांत समाज से है ।
सोचनीय विषय है क्या मानवीय मानसिकता इतनी दूषित हो चुकी है ? या नारी सशक्तिकरण विफल है ?
क्या भारत का समाज इतना सुषुप्त अवस्था में है ?
मेरे प्रश्न प्रत्येक भारतीय से है कि क्या यह राह हमें विकसित समाज की और ले जा रही है ?
©Prerana"Yukta"
#sad_shayari