सर्द मौसम था रात भी हसीन थी l सुनहरी रात में जमी भ | हिंदी शायरी

"सर्द मौसम था रात भी हसीन थी l सुनहरी रात में जमी भी रंगीन की l तारों के बीच में चांद को निहारता रहाl रात भर निहारता रहा, बात भी संगीन थी l मोहब्बत की दास्तां भी, हमारी ग़मगीन थी l करता रहा उसे पाने की दुआ, दुआ मेरी अमीन थी l मालूम है कि होगी ना, किसी और की भी l पर चाहतों की मन्ज़िल की, दास्तां भी l यकीनन ही थी, रंजिश भी कुछ अजीब सी l लोग कहते थे, कि है वह है चांद सी मगरूर l यकीनन वह भी तो, तारों के बीच में ही l सूरज की रोशनी से, लगती है बहुत हसीन थी l ख़्वाहिश मेरी भी, बीच जाऊं पूर्णिमा सा l अपने अपनी बाहों में भर, रंगीन कर दूँ l दर्शनीय हो जाए, पूर्णिमा सी l प्रेम की भवधरा सी, स्नेह का स्नान कर लूँ l By #R@H! Chauhan ©Rahi Chauhan"

 सर्द मौसम था रात भी हसीन थी l
सुनहरी रात में जमी भी रंगीन की l
तारों के बीच में चांद को निहारता रहाl
रात भर निहारता रहा, बात भी संगीन थी l

मोहब्बत की दास्तां भी, हमारी ग़मगीन थी l
करता रहा उसे पाने की दुआ, दुआ मेरी अमीन थी l मालूम है कि होगी ना, किसी और की भी l
पर चाहतों की मन्ज़िल की, दास्तां भी l

यकीनन ही थी, रंजिश भी कुछ अजीब सी l
लोग कहते थे, कि है वह है चांद सी मगरूर l
यकीनन वह भी तो, तारों के बीच में ही l
सूरज की रोशनी से, लगती है बहुत हसीन थी l

ख़्वाहिश मेरी भी, बीच जाऊं पूर्णिमा सा l
अपने अपनी बाहों में भर, रंगीन कर दूँ l
दर्शनीय हो जाए, पूर्णिमा सी l
प्रेम की भवधरा सी, स्नेह का स्नान कर लूँ l

By #R@H! Chauhan

©Rahi Chauhan

सर्द मौसम था रात भी हसीन थी l सुनहरी रात में जमी भी रंगीन की l तारों के बीच में चांद को निहारता रहाl रात भर निहारता रहा, बात भी संगीन थी l मोहब्बत की दास्तां भी, हमारी ग़मगीन थी l करता रहा उसे पाने की दुआ, दुआ मेरी अमीन थी l मालूम है कि होगी ना, किसी और की भी l पर चाहतों की मन्ज़िल की, दास्तां भी l यकीनन ही थी, रंजिश भी कुछ अजीब सी l लोग कहते थे, कि है वह है चांद सी मगरूर l यकीनन वह भी तो, तारों के बीच में ही l सूरज की रोशनी से, लगती है बहुत हसीन थी l ख़्वाहिश मेरी भी, बीच जाऊं पूर्णिमा सा l अपने अपनी बाहों में भर, रंगीन कर दूँ l दर्शनीय हो जाए, पूर्णिमा सी l प्रेम की भवधरा सी, स्नेह का स्नान कर लूँ l By #R@H! Chauhan ©Rahi Chauhan

सुनहरी रात...
By R@H! chauhan

#RAMADAAN

People who shared love close

More like this

Trending Topic