हिंदी दिवस पर आज मैं ध्यान तुम्हारा लाती हूं किस | हिंदी Poetry

"हिंदी दिवस पर आज मैं ध्यान तुम्हारा लाती हूं किस मोड़ पर गई हमारी हिंदी आज तुमको बतलाती हूं हर तरफ अंग्रेजी की मार है ये भाषा नहीं बन गया ये अभिमान है हो शिक्षा या नौकरी सब अंग्रेजी का आधार है जरा देखो किस गर्त में ले जाती है ये तुमको गर अंग्रेजी नहीं आती तो शर्म आती है तुमको हो हिंदुस्तान के वासी तुम हिंदी पहचान तुम्हारी है बच्चे की पहली भाषा ये स्वरों वर्णों की माला ये करो कदर हिंदी की पग पग पर उठो, जागो आओ हुंकार लगाते हैं पहुंचते हैं इसे नभ पर सजती ऐसे जैसे भारत माता के माथे पर बिंदी है गर्व से बोलो हमारी राष्ट्र भाषा हिंदी है हमारी राष्ट्र भाषा हिंदी है ©Garima Srivastava"

 हिंदी दिवस पर आज मैं ध्यान तुम्हारा लाती हूं 
किस मोड़ पर गई हमारी हिंदी आज तुमको बतलाती हूं 
हर तरफ अंग्रेजी की मार है
ये भाषा नहीं बन गया ये अभिमान है
हो शिक्षा या नौकरी सब अंग्रेजी का आधार है 
जरा देखो किस गर्त में ले जाती है ये तुमको
गर अंग्रेजी नहीं आती तो शर्म आती है तुमको
हो हिंदुस्तान के वासी तुम
हिंदी पहचान तुम्हारी है
बच्चे की पहली भाषा ये 
स्वरों वर्णों की माला ये
करो कदर हिंदी की पग पग पर
उठो, जागो आओ हुंकार लगाते हैं 
पहुंचते हैं इसे नभ पर
सजती ऐसे जैसे भारत माता के माथे पर बिंदी है 
गर्व से बोलो हमारी राष्ट्र भाषा हिंदी है
हमारी राष्ट्र भाषा हिंदी है

©Garima Srivastava

हिंदी दिवस पर आज मैं ध्यान तुम्हारा लाती हूं किस मोड़ पर गई हमारी हिंदी आज तुमको बतलाती हूं हर तरफ अंग्रेजी की मार है ये भाषा नहीं बन गया ये अभिमान है हो शिक्षा या नौकरी सब अंग्रेजी का आधार है जरा देखो किस गर्त में ले जाती है ये तुमको गर अंग्रेजी नहीं आती तो शर्म आती है तुमको हो हिंदुस्तान के वासी तुम हिंदी पहचान तुम्हारी है बच्चे की पहली भाषा ये स्वरों वर्णों की माला ये करो कदर हिंदी की पग पग पर उठो, जागो आओ हुंकार लगाते हैं पहुंचते हैं इसे नभ पर सजती ऐसे जैसे भारत माता के माथे पर बिंदी है गर्व से बोलो हमारी राष्ट्र भाषा हिंदी है हमारी राष्ट्र भाषा हिंदी है ©Garima Srivastava

#Hindidiwas#nojoto#sammanrastrabhashaka#insta#jazbaat_by_garima

People who shared love close

More like this

Trending Topic