तू अटल है पर अचल नही । कर सकता कोई विचल नही ।। तू

"तू अटल है पर अचल नही । कर सकता कोई विचल नही ।। तू सहज है पर सरल नही । कर सकता कोई विरल नही । तू तपन है पर जलन नही । कर सकता कोई आंकलन नही ।। तू विश्वास है पर कठोर नही । कर सकता कोई पथ विभोर नही ।। तू शक्ति है पर आसक्ति नही । कर सकता कोई तेरे समान भक्ति नही ।। तू ऊर्जा है वह जिसका ह्रास नही । कर सकता कोई परिहास नही ।। तू श्रम है पर थका नही । एक पल को कभी भी रुका नही ।। तू स्मरण है पर संस्मरण नही । करम है तेरा भरण नही ।। तू पालक है पर पालित नही । तुझसा कोई स्वचालित नही ।। प्रचंड है तू पर विशाल नही । कर सकता अन्त तेरा कोई काल नही ।। ©arshita Pareek"

 तू अटल है पर अचल नही ।
कर सकता कोई विचल नही ।।
तू सहज है पर सरल नही ।
कर सकता कोई विरल नही ।

तू तपन है पर जलन नही ।
  कर सकता कोई आंकलन नही ।।
तू विश्वास है पर कठोर नही ।
   कर सकता कोई पथ विभोर नही ।।

तू शक्ति है पर आसक्ति नही ।
     कर सकता कोई तेरे समान भक्ति नही ।।
तू ऊर्जा है वह जिसका ह्रास नही ।
कर सकता कोई परिहास नही ।।

तू श्रम है पर थका नही ।
एक पल को कभी भी रुका नही ।।
तू स्मरण है पर संस्मरण नही ।
करम है तेरा भरण नही ।।

तू पालक है पर पालित नही ।
तुझसा कोई स्वचालित नही ।।
प्रचंड है तू पर विशाल नही ।
कर सकता अन्त तेरा कोई काल नही ।।

©arshita Pareek

तू अटल है पर अचल नही । कर सकता कोई विचल नही ।। तू सहज है पर सरल नही । कर सकता कोई विरल नही । तू तपन है पर जलन नही । कर सकता कोई आंकलन नही ।। तू विश्वास है पर कठोर नही । कर सकता कोई पथ विभोर नही ।। तू शक्ति है पर आसक्ति नही । कर सकता कोई तेरे समान भक्ति नही ।। तू ऊर्जा है वह जिसका ह्रास नही । कर सकता कोई परिहास नही ।। तू श्रम है पर थका नही । एक पल को कभी भी रुका नही ।। तू स्मरण है पर संस्मरण नही । करम है तेरा भरण नही ।। तू पालक है पर पालित नही । तुझसा कोई स्वचालित नही ।। प्रचंड है तू पर विशाल नही । कर सकता अन्त तेरा कोई काल नही ।। ©arshita Pareek

तू अथाह है जिसका छोर नही # तू एक ही है तुझसा कोई ओर नही # अचल # अटल # कठोर # विश्वास

People who shared love close

More like this

Trending Topic