White जब टाइटैनिक डूबा, उस पर करोड़पति जॉन जैकब एस्टर IV सवार थे। उनके बैंक खाते में इतनी रकम थी कि उससे 30 टाइटैनिक बनाए जा सकते थे। हालांकि, जीवन के इस संकट में, उन्होंने नैतिकता का पालन किया और एक लाइफबोट में अपनी जगह दो डरे हुए बच्चों को देने का फैसला किया।इसी तरह, मशहूर अमेरिकी डिपार्टमेंटल स्टोर "मैसीज़" के सह-मालिक करोड़पति इसीडोर स्ट्रॉस भी टाइटैनिक पर सवार थे। उन्होंने कहा, "मैं कभी भी अन्य पुरुषों से पहले लाइफबोट में नहीं जाऊंगा।" उनकी पत्नी, इडा स्ट्रॉस ने भी लाइफबोट में चढ़ने से इनकार कर दिया और अपनी जगह अपनी नई-नियुक्त नौकरानी, एलेन बर्ड को दे दी। उन्होंने अपने पति के साथ अपने जीवन के आखिरी पल बिताने का निर्णय लिया।इन धनवान व्यक्तियों ने अपने सिद्धांतों के लिए अपने धन और यहाँ तक कि अपनी जान भी दांव पर लगा दी। उनके इस नैतिक निर्णय ने मानव सभ्यता और मानवता की उज्ज्वलता को उजागर किया।
©AwadheshPSRathore_7773
#love_shayari "टाइटैनिक" के बारे में किसने नहीं सुना मुझे तो वो शख्स बताए 😇
इस नाम से movie भी बनी रिकार्ड तोड़ सफलता कमाई थी इस फिल्म ने और आज भी यह जहाज पानी के अंदर वहीं उसी जगह डूबा हुआ खड़ा है जहां कभी कल को डूबा हुआ था यानी " इश्क में डूबने वालों को कभी भी किनारा नहीं मिलता ".💗 जय हो 💖 🙏बालाजी प्रभु,आपकी जय जयकार 🙏