AwadheshPSRathore_7773

AwadheshPSRathore_7773

Journalist/Podcaster/music listeners/creative writers/farmer/करनी सैनिक/army lovers/social activist/Founder President "RYB"/ex Member ACB/crime reporter 🙏🇮🇳🙏

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White मेरे बिस्तर की सिलवटें,मेरा रातों को जागना मेरे दिन का चैन-सुकून,हर पल उसकी आहट उसका आत्मीय स्पर्श, मेरे जीवन में आती हुई उसकी खामोश पदचाप,वो हंसता नूरानी चेहरा सोंचते ही एकदम खुशी, मनमयूर महसूस करना यह सब कहीं संकेत उसके आने के ही तो नहीं है मंगल ही मंगल होगा उस दिन जब वो मेरे जीवन में आकर अनेक रंग बिखराएगी उजाले साथ लाएगी कह नहीं सकता ज्यादा कुछ भी क्योंकि प्रेम में यथार्थ कम और कल्पनाएं ज्यादा होती है काश की मेरे और उसके हम दोनों के इंतजार को अपनी मंजिल मिल जाए। खूब कहा है किसी ने की...."रास्ते में पड़े दो अधूरे सपन एक हो जाएंगे तुम मिलों तो सही" ©AwadheshPSRathore_7773

#love_shayari_ढूंढने_चले_थे_हम_इश्क_शहर_भर_में #सुविचार #विचार #love_shayari  White मेरे बिस्तर की सिलवटें,मेरा रातों को जागना 
मेरे दिन का चैन-सुकून,हर पल उसकी आहट 
उसका आत्मीय स्पर्श, मेरे जीवन में आती हुई 
उसकी खामोश पदचाप,वो हंसता नूरानी चेहरा 
सोंचते ही एकदम खुशी, मनमयूर महसूस करना 
यह सब कहीं संकेत उसके आने के ही तो नहीं है
मंगल ही मंगल होगा उस दिन जब वो मेरे जीवन में
आकर अनेक रंग बिखराएगी उजाले साथ लाएगी
कह नहीं सकता ज्यादा कुछ भी क्योंकि प्रेम में 
यथार्थ कम और कल्पनाएं ज्यादा होती है काश 
की मेरे और उसके हम दोनों के इंतजार को 
अपनी मंजिल मिल जाए।
खूब कहा है किसी ने की...."रास्ते में पड़े दो अधूरे 
सपन एक हो जाएंगे तुम मिलों तो सही"

©AwadheshPSRathore_7773

#love_shayari#love_shayari_ढूंढने_चले_थे_हम_इश्क_शहर_भर_में क्या खूब कहा है KV सर ने की- "रास्ते में पड़े दो अधूरे सपन एक हो जाएंगे तुम मिलों तो सही" love you so much my nojotos friends,viewers & all my well wishers. thank you for your support me........ #सुविचार इन हिंदी#Aaj Ka Panchang#अनमोल विचार#शुभ रात्रि सुविचार

14 Love

मंगल-मूरति मारुत-नंदन। सकल-अमंगल-मूल-निकंदन।। पवनतनय संतन-हितकारी। हृदय बिराजत अवध-बिहारी।। प्रकाश पर्व दीपावली के पावन अवसर पर आज श्री अयोध्या धाम स्थित श्री हनुमानगढ़ी में स्थित पवनपुत्र श्री संकटमोचन बजरंगबली की कृपा सभी भक्तों और देशवासियों पर सदा बनी रहे। सबके जीवन में सदैव उत्सव-उमंग-उन्नति का आगमन हो, यही प्रार्थना है। ©AwadheshPSRathore_7773

#हनुमानगढ़ी #हनुमानगढ़ #भक्ति  मंगल-मूरति मारुत-नंदन।
सकल-अमंगल-मूल-निकंदन।।
पवनतनय संतन-हितकारी।
हृदय बिराजत अवध-बिहारी।।




प्रकाश पर्व दीपावली के पावन अवसर पर आज श्री 
अयोध्या धाम स्थित श्री हनुमानगढ़ी में स्थित पवनपुत्र श्री 
संकटमोचन बजरंगबली की कृपा सभी भक्तों और देशवासियों 
पर सदा बनी रहे। सबके जीवन में सदैव उत्सव-उमंग-उन्नति का आगमन हो, यही प्रार्थना है।

©AwadheshPSRathore_7773

#हनुमानगढ़ी #हनुमानगढ़ प्रकाश पर्व दीपावली के पावन अवसर पर आज श्री अयोध्या धाम स्थित श्री हनुमानगढ़ी में पवनपुत्र श्री हनुमान जी के दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। बजरंगबली की कृपा सभी भक्तों और देशवासियों पर सदा बनी रहे। सबके जीवन में सदैव उत्सव-उमंग-उन्नति का आगमन हो, यही प्रार्थना है।

14 Love

White "तुम खूब मनाओ दिपावली की खुशियाँ मगर ईन खुशियो में दीप के साथ कहीं कुछ दिल भी जल रहे हैं" सभी nojoto viewers को इस दिलवाले की और से दिपावली की ढेरों खुशियाँ समर्पित हो बधाई एवं शुभकामनायें ©AwadheshPSRathore_7773

#विचार #happy_diwali  White "तुम खूब मनाओ दिपावली की खुशियाँ 
मगर ईन खुशियो में दीप के साथ
 कहीं कुछ दिल भी जल रहे हैं"
सभी nojoto viewers को इस 
दिलवाले
की और से
 दिपावली
 की ढेरों खुशियाँ समर्पित हो 
बधाई एवं शुभकामनायें

©AwadheshPSRathore_7773

#happy_diwali क्या लिखू nojoto वालो को पता नहीं क्या allergy हो गई थी मुझसे वर्ना 5 दिनी दीपोत्सव की पांचों पोस्ट और उसके पहले करवा चौथ की पोस्ट सब बराबर रूटीन से send करे जा रहा था मगर दूसरे दिन देखूँ तो कोई पोस्ट नहीं nojoto की मर्जी थी की मैं इस application को logout कर दूँ तो उन्हें भी मैं यह बता दूँ कि यह 168 पोस्ट्स मेरी एक दिन में नहीं बनी है कई दिन लगे हैं इन्हें बनाने में दोबारा अगर मुझे कोई रुकावट लगी तो..............शर्म आ रही है की क्यों मैं अब और समय दे रहा हूं यहाँ मगर जो लोग इससे

17 Love

#विचार #love_shayari  White जब टाइटैनिक डूबा, उस पर करोड़पति जॉन जैकब एस्टर IV सवार थे। उनके बैंक खाते में इतनी रकम थी कि उससे 30 टाइटैनिक बनाए जा सकते थे। हालांकि, जीवन के इस संकट में, उन्होंने नैतिकता का पालन किया और एक लाइफबोट में अपनी जगह दो डरे हुए बच्चों को देने का फैसला किया।इसी तरह, मशहूर अमेरिकी डिपार्टमेंटल स्टोर "मैसीज़" के सह-मालिक करोड़पति इसीडोर स्ट्रॉस भी टाइटैनिक पर सवार थे। उन्होंने कहा, "मैं कभी भी अन्य पुरुषों से पहले लाइफबोट में नहीं जाऊंगा।" उनकी पत्नी, इडा स्ट्रॉस ने भी लाइफबोट में चढ़ने से इनकार कर दिया और अपनी जगह अपनी नई-नियुक्त नौकरानी, एलेन बर्ड को दे दी। उन्होंने अपने पति के साथ अपने जीवन के आखिरी पल बिताने का निर्णय लिया।इन धनवान व्यक्तियों ने अपने सिद्धांतों के लिए अपने धन और यहाँ तक कि अपनी जान भी दांव पर लगा दी। उनके इस नैतिक निर्णय ने मानव सभ्यता और मानवता की उज्ज्वलता को उजागर किया।

©AwadheshPSRathore_7773

#love_shayari "टाइटैनिक" के बारे में किसने नहीं सुना मुझे तो वो शख्स बताए 😇 इस नाम से movie भी बनी रिकार्ड तोड़ सफलता कमाई थी इस फिल्म ने और आज भी यह जहाज पानी के अंदर वहीं उसी जगह डूबा हुआ खड़ा है जहां कभी कल को डूबा हुआ था यानी " इश्क में डूबने वालों को कभी भी किनारा नहीं मिलता ".💗 जय हो 💖 🙏बालाजी प्रभु,आपकी जय जयकार 🙏

126 View

#लव #samay  नींद भी नीलाम हो जाती है,
बाजार ए इश्क में उसके,
उसी को भुलाकर भी सोना,
 कहां इतना आसां होता है।
घड़ी के कांटे की वो टिक टिक , 
जैसे हर बार उसका नाम ले रही,
मैं करूँ भी तो क्या आखिर,
अब उसे भुला पाना मुश्किल है।

©AwadheshPSRathore_7773

#samay का पहिया चलता जाता है और यह छलिया मन हमे छलता ही जाता है कभी-कभी लगता है की उसे भूले कैसे जिसे याद करके सुबह का उठना और जिसे याद करके रात का सोना होता है यानी good morning से good night तक बस उसका ही ख्याल यह प्यार नहीं तो और क्या है......हाँ यही प्यार है हाँ यही प्यार है🌹💖 लव स्टोरी

90 View

#KrishnaJanmashtami #भक्ति #राधा  White सभ्य समाज मे मनुष्य बिना रिश्तों के रह नहीं सकता 
इसलिए रिश्ते बनाता है और रिश्ते ही उम्मीद देते हैं ।
लेकिन जब रिश्तों में वफा न हो,उम्मीदें पूरी न हों,तो
 दर्द होता हैं लेकिन जब मनुष्य का ज्ञान बढ़ते जाता है।
तब उसे अपना फर्ज तो याद रहता हैं लेकिन उम्मीदें
 मर जाती हैं यह निर्मल और पवित्र ह्दय की निशानी है 
एक बार अगर ह्दय निर्मल और पवित्र हो गया तब 
समझो वह व्यक्ति सारी दुनिया को उस उदार मन से 
देखता है जहाँ उसे संसार के किसी भी प्राणी मे कोई 
गुण दोष नहीं दिखाई देता है सब प्राणियों के अंदर उसे 
प्रभु और प्रभु के अंदर ही सारी दुनिया समाहित दिखती है 
उसे एसा अगर किसी को प्राप्त हो जाए तो समझे वह 
व्यक्ति महानिर्वाण की महादशा को प्राप्त होने वाला है
चैतन्य महाप्रभु से यह अवस्था रामकृष्ण परमहंस को 
प्राप्त हुई और रामकृष्ण परमहंस से यह दिव्य स्वरूप 
स्वामी विवेकानंद को प्राप्त हुई थी औऱ देखिये इतिहास 
उठाकर की तीनों दिव्य विभूतियों ने किस तरह अपनी 
तरह से इस अखिल विश्व को एक नई दिशा दी है। 
प्रणाम सादर वंदन नमन अभिनंदन तीनो महाविद्या 
महाविद्यालय के संत ह्रदय संस्थापक गुरुजी को

©AwadheshPSRathore_7773

#KrishnaJanmashtami पर मेरे सभी nojotos viewers को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें और बधाईयाँ तथा देर से पोस्ट डालने के लिए क्षमाप्रार्थी हूं 🙏 आप लोग भी और प्रभु भी मुझे क्षमा करेंगे। "मैं देर कर्ता नहीं देर हो जाती है"......जय श्री कृष्णा जय श्री राधे जय श्री राधे बिहारी वृंदावन लाल की जयहो आज के आनंद की भी जय हो 🙏🇮🇳👊🇮🇳🙏 #राधा कृष्ण के भजन#भक्ति संगीत#भक्ति गीत #भक्ति भजन#हनुमान चालीसा

135 View

Trending Topic