॥ ध्यान से पढ़ना अच्छा लगेगा॥।
परवरिश
वक्त नही कटता क्या करे
आओ थोडा पाश्चात्य रंग मे
खुद को रंगे
भाजी तरकारी बनाने के लिए
तो बाई मिल ही जाएगी
पर व्हाट्स ऐप्प्स पर मैसैज नही किया तो
नींद कैसे आएगी
आज दुध उवल गया
मोटर खराब है,पानी नही भरा
तो चाय नही पी जायेगी
पर फेसबुक पर
फोटो अपडेट नही किए तो
दोस्ती ही टुट जायेगी
बच्चो की फीस
मकान की किराया बढ़ गया तो
दोस्तो ,पडोसीयो से उधारी मांग ली जायेगी
पर अानलाइन शापिंग नही की तो
स्टेट्स लेवल मे कमी अा जायेगी
ससुर के भाई के बेटे की ,नाती की नातीन की
शादी मे
नही गये तो ,रिश्तो मे
थोड़ी खटास आ जायेगी
पर किसी पार्टी मे नही गये तो
नये फैशन से वंचित रह जायेगी
सोशल साइटस
जीवन का एक अहम हिस्सा है
यही तो जिन्दगी की दाल का
स्वादिष्ट तडका है॥॥
मनोज देव
अमरोहा यूपी॥॥॥॥
©Manoj dev
#alonesoul