इस दफा उसे टेलीफोन नहीं किया
नहीं कहा कि स्टेशन समय पर पहुंचना
एहतियात से रेलगाड़ी के डिब्बे में चढ़ना
नहीं कहा कि सफर में अजनबीयों से दूर रहना
अपना सामान हिफाजत से रखना
नहीं कहा कि सफर में मुझे फोन करते रहना
किसी बीच के स्टेशन पर उतरने से परहेज़ करना
नहीं कहा कि रेलगाड़ी पूरी रुकने पर ही उतरना
स्टेशन पर पहुंचकर मुझे संदेशा भेजना
नहीं कहा, क्योंकि तुम आजाद हो
नहीं कहा, क्योंकि तुम मजबूत हो
नहीं कहा, क्योंकि तुम जिम्मेदार हो
नहीं कहा, क्योंकि तुम मुझसे बेहतर हो
©गजेंद्र 'गौरव'