जन्म स्थल तो नहीं है, पर अब वो मेरा घर है, जहाँ | हिंदी Quotes

"जन्म स्थल तो नहीं है, पर अब वो मेरा घर है, जहाँ मैं बसता हूँ, मेरा सुकून है वहाँ, वहाँ मैं खिलखिला कर हँसता हूँ, वो गंगा की लहर , और वो शाम का पहर , ठिकाना है मेरा, वो बनारस शहर, पग - पग की दूरी मे जहाँ घाट ही घाट हैं, ये ऐसी है नगरी जिसके अलग ही ठाठ हैं, यूहीं नहीं मैं खुल कर जीता हूँ, यारों मै काशी का पानी पीता हूँ.... ©Sarah Moses"

 जन्म स्थल तो नहीं है, 
पर अब वो मेरा घर है, 
जहाँ मैं बसता हूँ, 
मेरा सुकून है वहाँ, 
वहाँ मैं खिलखिला कर हँसता हूँ, 
वो गंगा की लहर , और वो शाम का पहर , 
 ठिकाना है मेरा, वो बनारस शहर, 
पग - पग की दूरी मे जहाँ घाट ही घाट हैं, 
ये ऐसी है नगरी जिसके अलग ही ठाठ हैं, 
यूहीं नहीं मैं खुल कर जीता हूँ, 
यारों मै काशी का पानी पीता हूँ....

©Sarah Moses

जन्म स्थल तो नहीं है, पर अब वो मेरा घर है, जहाँ मैं बसता हूँ, मेरा सुकून है वहाँ, वहाँ मैं खिलखिला कर हँसता हूँ, वो गंगा की लहर , और वो शाम का पहर , ठिकाना है मेरा, वो बनारस शहर, पग - पग की दूरी मे जहाँ घाट ही घाट हैं, ये ऐसी है नगरी जिसके अलग ही ठाठ हैं, यूहीं नहीं मैं खुल कर जीता हूँ, यारों मै काशी का पानी पीता हूँ.... ©Sarah Moses

#adventure

People who shared love close

More like this

Trending Topic