तुम मुझसे मिलने आया करो इन अंधेरों में ये अंधेरा

"तुम मुझसे मिलने आया करो इन अंधेरों में ये अंधेरा ही है जो सबको एक जैसा ही देखता है उजाले की तरह नहीं उजाले से होती हैं प्रेम में बाधाएं उच - नीच की जात - पात की छोटे - बड़े की अमीर - गरीब की इस समाज की उनके बनाए गए नियमों की पर ये अंधेरा नहीं मानता जात - पात, उच - नीच, छोटा - बड़ा, अमीर - गरीब और न ही मानता है ये कोई नियम."

 तुम मुझसे मिलने आया करो 
इन अंधेरों में
ये अंधेरा ही है 
जो सबको एक 
जैसा ही देखता है
उजाले की तरह नहीं
उजाले से होती हैं
प्रेम  में  बाधाएं 
उच - नीच की
जात - पात की
छोटे - बड़े की
अमीर - गरीब की
इस समाज की
उनके बनाए गए नियमों की
पर ये अंधेरा नहीं मानता 
जात - पात, 
उच - नीच, 
छोटा - बड़ा, 
अमीर - गरीब 
और न ही मानता है
 ये कोई नियम.

तुम मुझसे मिलने आया करो इन अंधेरों में ये अंधेरा ही है जो सबको एक जैसा ही देखता है उजाले की तरह नहीं उजाले से होती हैं प्रेम में बाधाएं उच - नीच की जात - पात की छोटे - बड़े की अमीर - गरीब की इस समाज की उनके बनाए गए नियमों की पर ये अंधेरा नहीं मानता जात - पात, उच - नीच, छोटा - बड़ा, अमीर - गरीब और न ही मानता है ये कोई नियम.

#sunlight #Nojoto #nojotohindi #nojotowriters #Love #poem

People who shared love close

More like this

Trending Topic