दिलों को जीतने वाले वीर अम्बेडकर, आपके बिना इस देश | हिंदी कविता

"दिलों को जीतने वाले वीर अम्बेडकर, आपके बिना इस देश का कैसे होता उद्धार। बाबासाहेब के सपनों ने किया देश को आजाद समाज में लाए समानता का उदयावान कहलाए जाति-धर्म के बंधनों को तोड़ने वाले योद्धा कहलाए, बाबासाहेब ही महिलाओं के मुक्तिदाता कहलाए। न्याय के सिद्धांतों से आपने ही बांधा हम सबको, हर इंसान को बराबर का हक अधिकार दिलाएं। शिक्षा की ज्योति से हर घर में ज्ञान का दीपक जलाए कलम के माध्यम से देश का संविधान निर्माता कहलाए अधिकारों की लड़ाई में बच्चे-बुढ़े संघर्ष का पाठ पढ़ाए बाबासाहेब का हौंसला देखकर बहुजन जय भीम का नारा लगाए दिल में नई उत्साह भरकर हर मुश्किल से लड़ जाएं बाबासाहेब ही पूरी दुनिया में सच्चे वीर कहलाए जीवन भर उनके उपदेशों को हम सब याद करेंगे। सबको मिले सच्चा मार्ग हम सब बुद्ध का मार्ग अपनाए बाबासाहेब डॉ भीम राव अंबेडकर जी हम को करते हैं,नमन आप ही दिलों को जीतने वाले योद्धा कहलाए जय भीम जय संविधान ©Writer Mamta Ambedkar"

 दिलों को जीतने वाले वीर अम्बेडकर,
आपके बिना इस देश का कैसे होता
 उद्धार।
बाबासाहेब के सपनों ने किया देश को 
आजाद
समाज में लाए समानता का उदयावान 
कहलाए
जाति-धर्म के बंधनों को तोड़ने वाले
 योद्धा कहलाए,
बाबासाहेब ही महिलाओं के मुक्तिदाता 
कहलाए।
न्याय के सिद्धांतों से आपने ही बांधा  हम 
सबको,
हर इंसान को  बराबर का  हक अधिकार 
दिलाएं।

शिक्षा की ज्योति से हर घर में  ज्ञान का 
दीपक जलाए
कलम के माध्यम से देश का संविधान
 निर्माता कहलाए

अधिकारों की लड़ाई में बच्चे-बुढ़े संघर्ष 
का पाठ पढ़ाए
बाबासाहेब का हौंसला देखकर बहुजन 
जय भीम का 
नारा लगाए

दिल में नई उत्साह भरकर हर मुश्किल से 
लड़ जाएं 
बाबासाहेब  ही पूरी दुनिया में सच्चे वीर 
कहलाए

जीवन भर उनके उपदेशों को हम सब याद 
करेंगे।
 सबको मिले सच्चा मार्ग हम सब बुद्ध का
 मार्ग अपनाए 
बाबासाहेब डॉ भीम राव अंबेडकर जी हम 
को करते हैं,नमन
आप ही दिलों को जीतने वाले योद्धा कहलाए
जय भीम जय संविधान

©Writer Mamta Ambedkar

दिलों को जीतने वाले वीर अम्बेडकर, आपके बिना इस देश का कैसे होता उद्धार। बाबासाहेब के सपनों ने किया देश को आजाद समाज में लाए समानता का उदयावान कहलाए जाति-धर्म के बंधनों को तोड़ने वाले योद्धा कहलाए, बाबासाहेब ही महिलाओं के मुक्तिदाता कहलाए। न्याय के सिद्धांतों से आपने ही बांधा हम सबको, हर इंसान को बराबर का हक अधिकार दिलाएं। शिक्षा की ज्योति से हर घर में ज्ञान का दीपक जलाए कलम के माध्यम से देश का संविधान निर्माता कहलाए अधिकारों की लड़ाई में बच्चे-बुढ़े संघर्ष का पाठ पढ़ाए बाबासाहेब का हौंसला देखकर बहुजन जय भीम का नारा लगाए दिल में नई उत्साह भरकर हर मुश्किल से लड़ जाएं बाबासाहेब ही पूरी दुनिया में सच्चे वीर कहलाए जीवन भर उनके उपदेशों को हम सब याद करेंगे। सबको मिले सच्चा मार्ग हम सब बुद्ध का मार्ग अपनाए बाबासाहेब डॉ भीम राव अंबेडकर जी हम को करते हैं,नमन आप ही दिलों को जीतने वाले योद्धा कहलाए जय भीम जय संविधान ©Writer Mamta Ambedkar

प्रेरणादायी कविता हिंदी कविताएं देशभक्ति कविताएँ प्रेम कविता

People who shared love close

More like this

Trending Topic