White आँखों से जो बहे, वो सच हैं दिल की गहराईयों म | हिंदी कविता

"White आँखों से जो बहे, वो सच हैं दिल की गहराईयों में छुपे दुख हैं। हर बूंद में छिपी एक कहानी है, जिंदगी की कड़वी सच्चाई की निशानी है। बेवजह नहीं गिरते ये आँसू, बेबसी का इज़हार हैं ये आँसू। कभी हंसी में, कभी ग़म में ढलते, ये ख़ामोश दर्द की जुबान हैं चलते। कभी यादों का बोझ बनकर आते, कभी हसरतों का भार बढ़ाते। पर ये आँसू ही हैं, जो बतलाते, कि दिल अभी ज़िंदा है, धड़कते जाते। सच बताते आँसू, जिंदगी का राज़ खोलते, खुशियों की परतों के नीचे दर्द बोलते। हर एक आँसू में छिपी है दास्तान, जो कहती है, "जिंदगी कभी आसान नहीं, इंसान।" ©aditi the writer"

 White आँखों से जो बहे, वो सच हैं
दिल की गहराईयों में छुपे दुख हैं।
हर बूंद में छिपी एक कहानी है,
जिंदगी की कड़वी सच्चाई की निशानी है।

बेवजह नहीं गिरते ये आँसू,
बेबसी का इज़हार हैं ये आँसू।
कभी हंसी में, कभी ग़म में ढलते,
ये ख़ामोश दर्द की जुबान हैं चलते।

कभी यादों का बोझ बनकर आते,
कभी हसरतों का भार बढ़ाते।
पर ये आँसू ही हैं, जो बतलाते,
कि दिल अभी ज़िंदा है, धड़कते जाते।

सच बताते आँसू, जिंदगी का राज़ खोलते,
खुशियों की परतों के नीचे दर्द बोलते।
हर एक आँसू में छिपी है दास्तान,
जो कहती है, "जिंदगी कभी आसान नहीं, इंसान।"

©aditi the writer

White आँखों से जो बहे, वो सच हैं दिल की गहराईयों में छुपे दुख हैं। हर बूंद में छिपी एक कहानी है, जिंदगी की कड़वी सच्चाई की निशानी है। बेवजह नहीं गिरते ये आँसू, बेबसी का इज़हार हैं ये आँसू। कभी हंसी में, कभी ग़म में ढलते, ये ख़ामोश दर्द की जुबान हैं चलते। कभी यादों का बोझ बनकर आते, कभी हसरतों का भार बढ़ाते। पर ये आँसू ही हैं, जो बतलाते, कि दिल अभी ज़िंदा है, धड़कते जाते। सच बताते आँसू, जिंदगी का राज़ खोलते, खुशियों की परतों के नीचे दर्द बोलते। हर एक आँसू में छिपी है दास्तान, जो कहती है, "जिंदगी कभी आसान नहीं, इंसान।" ©aditi the writer

#आंसू Rajat Bhardwaj @vineetapanchal आगाज़ @shraddha.meera @Raj Sabri

People who shared love close

More like this

Trending Topic