जब युद्ध होगा दागे जाएंगे बम के गोले दोनों छोरों स | हिंदी कविता

"जब युद्ध होगा दागे जाएंगे बम के गोले दोनों छोरों से जब गोलियों की आवाज़ से दहल उठेगा समूचा देश जगह जगह पर मानवता सोएगी ऐसी नींद जिसमे ख़्वाब नही होगी लहू से बने नाले नदी के समानान्तर बहेगी जब आसमां मे पक्षी से ज्यादा उड़ेंगे विध्वंशक उड़नखटोले पृथ्वी दर्द से कराहेगी रुंदन करेगी जब सब विध्वंश हो जाएगा तब कोई आएगा और मलवा मे तलाशेगा युद्ध का परिणाम परन्तु उसे परिणाम के बदले मिलेगा एक धूल धुश्रित प्रेम पत्र जिसमे लिखा होगा जैसे तुमने मुझे जीता अपने प्रेम से वैसे ही दुनिया जीती जा सकती है केवल प्रेम से #KavyanjaliAntaragni21 ©Aditya"

 जब युद्ध होगा
दागे जाएंगे बम के गोले दोनों छोरों से
जब गोलियों की आवाज़ से दहल उठेगा समूचा देश
जगह जगह पर मानवता सोएगी ऐसी नींद जिसमे ख़्वाब नही होगी
लहू से बने नाले 
नदी के समानान्तर बहेगी 
जब आसमां मे पक्षी से ज्यादा उड़ेंगे विध्वंशक उड़नखटोले
पृथ्वी दर्द से कराहेगी 
रुंदन करेगी 
जब सब विध्वंश हो जाएगा 
तब कोई आएगा और मलवा मे तलाशेगा 
युद्ध का परिणाम 
परन्तु उसे परिणाम के बदले मिलेगा 
एक धूल धुश्रित प्रेम पत्र
जिसमे लिखा होगा जैसे तुमने मुझे जीता अपने प्रेम से
वैसे ही दुनिया जीती जा सकती है केवल प्रेम से


#KavyanjaliAntaragni21

©Aditya

जब युद्ध होगा दागे जाएंगे बम के गोले दोनों छोरों से जब गोलियों की आवाज़ से दहल उठेगा समूचा देश जगह जगह पर मानवता सोएगी ऐसी नींद जिसमे ख़्वाब नही होगी लहू से बने नाले नदी के समानान्तर बहेगी जब आसमां मे पक्षी से ज्यादा उड़ेंगे विध्वंशक उड़नखटोले पृथ्वी दर्द से कराहेगी रुंदन करेगी जब सब विध्वंश हो जाएगा तब कोई आएगा और मलवा मे तलाशेगा युद्ध का परिणाम परन्तु उसे परिणाम के बदले मिलेगा एक धूल धुश्रित प्रेम पत्र जिसमे लिखा होगा जैसे तुमने मुझे जीता अपने प्रेम से वैसे ही दुनिया जीती जा सकती है केवल प्रेम से #KavyanjaliAntaragni21 ©Aditya

#KavyanjaliAntaragni21

People who shared love close

More like this

Trending Topic