कभी कभी सोचती हूं कि जब कैमरे नही होते थे तब कैसे | हिंदी Quotes

"कभी कभी सोचती हूं कि जब कैमरे नही होते थे तब कैसे सहेज कर रखा जाता होगा लोगो के चेहरे को उनकी यादों को घर के बड़ो से पूछने पर उन्होंने बताया कि पुराने जमाने में जब कैमरे नही होते थे तब तस्वीरों में नही बल्कि आंखो में रखा जाता था अपनो की यादों को अपनों के साथ बिताए उन हसीन लम्हों को हर तारीख रखी जाती थी मस्तिस्क में जब कैमरे नही थे तब प्रेम को याद रखा जाता था और अब तस्वीरो को याद रखा जाता है। ज्योति टांक__ ©_ज्योति_की_कलम_से_"

 कभी कभी सोचती हूं कि जब कैमरे नही होते थे तब 
कैसे सहेज कर रखा जाता होगा लोगो के चेहरे को उनकी यादों को 
घर के बड़ो से पूछने पर उन्होंने बताया कि पुराने जमाने में
जब कैमरे नही होते थे तब तस्वीरों में नही बल्कि आंखो में 
रखा जाता था अपनो की यादों को अपनों के साथ बिताए 
उन हसीन लम्हों को हर तारीख रखी जाती थी मस्तिस्क में
जब कैमरे नही थे तब  प्रेम को याद रखा जाता था 
और अब तस्वीरो को याद रखा जाता है।
                     ज्योति टांक__

©_ज्योति_की_कलम_से_

कभी कभी सोचती हूं कि जब कैमरे नही होते थे तब कैसे सहेज कर रखा जाता होगा लोगो के चेहरे को उनकी यादों को घर के बड़ो से पूछने पर उन्होंने बताया कि पुराने जमाने में जब कैमरे नही होते थे तब तस्वीरों में नही बल्कि आंखो में रखा जाता था अपनो की यादों को अपनों के साथ बिताए उन हसीन लम्हों को हर तारीख रखी जाती थी मस्तिस्क में जब कैमरे नही थे तब प्रेम को याद रखा जाता था और अब तस्वीरो को याद रखा जाता है। ज्योति टांक__ ©_ज्योति_की_कलम_से_

#Camera

People who shared love close

More like this

Trending Topic