Camera thought
  • Latest
  • Popular
  • Video
 उनसे मोहब्बत आईने की तरह की हमने 
मगर अब  जिंदगी पुराने  कैमरे की फ़ोटो के जैसे हो गई है 
उनकी यादों को संभाले रखा है हमने, 
बस इंतज़ार दुँधली पर गई है

©Puspesh Raj

yadein

290 View

#शायरी #ज़ेहन  तस्वीर खींचकर
पल यादगार कहते हो
जो ज़ेहन में रचा बसा हो
उसे तुम क्या कहोगे

©Aditya Neerav

तेरी मोजूदगी का एहतराम कर भी लूं जब होगा रूबरु तो ये ज़ज़बात कहाँ छुपाऊंगा एक उमर लेके आना मैं खाली किताब ले आउंगा तोड़ कर लाने के वादे नहीं मैं अपनी कलम से सितारे सजाऊंगा मेरी सब्र की इंतहा पर शक कैसा मैंने तेरे आने जाने पे ता उमर लिखी है ज़मीन पे कोई खास नहीं मेरा तू एक बार क़ुबूल कर में अपने गवाहों को आसमा से बुलवाउंगा एक शायरी लिखी है कभी मिलोगे तो सुनाऊंगा। कई रात गुजारी है अंधेरे में तुम थोड़ा सा नूर ले आओगे मेरे तकिये पीले हैं आंसुओं से, क्या तुम मुझे अपनी गोद में सुलाओगे, सुना है बाग है तुम्हारे आंगन में, मेरे ला हासिल बचपन को वो झूला दिखाओगे ?? मैने खोया है अपनी हर प्यारी चीज को, में अपनी क़िस्मत फ़िर भी आजमाऊंगा एक शायरी लिखी है कभी मिलोगे तो सुनाऊंगा । ©Shivaye OM

#Camera  तेरी मोजूदगी का एहतराम कर भी लूं
जब होगा रूबरु तो ये ज़ज़बात कहाँ छुपाऊंगा

एक उमर लेके आना
मैं खाली किताब ले आउंगा
तोड़ कर लाने के वादे नहीं
मैं अपनी कलम से सितारे सजाऊंगा

मेरी सब्र की इंतहा पर शक कैसा
मैंने तेरे आने जाने पे ता उमर लिखी है
ज़मीन पे कोई खास नहीं मेरा
तू एक बार क़ुबूल कर में अपने
गवाहों को आसमा से बुलवाउंगा

एक शायरी लिखी है
कभी मिलोगे तो सुनाऊंगा।

कई रात गुजारी है अंधेरे में
तुम थोड़ा सा नूर ले आओगे

मेरे तकिये पीले हैं आंसुओं से,
क्या तुम मुझे अपनी गोद में सुलाओगे,

सुना है बाग है तुम्हारे आंगन में,
मेरे ला हासिल बचपन को वो झूला दिखाओगे ??

मैने खोया है अपनी हर प्यारी चीज को,
में अपनी क़िस्मत फ़िर भी आजमाऊंगा
एक शायरी लिखी है
कभी मिलोगे तो सुनाऊंगा ।

©Shivaye OM

#Camera

15 Love

 All emotions and feelings are tasty 
if they are drank and digested.
 They turn nasty because we keep chewing them with 
the teeth of reasoning and thought.
(quote 1)

 Bananas come in a bunch.
 So a single banana is the most ignored thing in a fruit shop.
 Apples come alone. 
They are liked alone as well as in a group. 
You were born alone like an apple. 
You fear being alone because
 society has programmed you to feel like a banana. 
(quote2)

©Jasmine of December

#Love #philosophy #Ka #Trending #nojotoenglish #Quotes #Quote #Nojoto #na #thought @Akhil Kael

1,704 View

#कविता #Camera  📷📷📷
"कैमरे के साथ"
📷📷📷

कैमरे की भारी जिम्मेवारी के साथ भी 
चेहरे की मुस्कान बरकरार है 
ये जोड़ी लगी मुझे कुछ खास है 
समय से पहले आकर 
सभी के जाने के बाद  जाना
 इस श्रमदान को मेरा सलाम है 
अजनबी हूं मैं
 मगर आपसे जो यूही
 चंद दिनों में मेरी हुई पहचान है
 आपके इन परिश्रम को मेरा दिल करता
 शत-शत प्रणाम है
 महफिल आप तीनों से ही गुलजार हैं 
स्वभाव आप सबका बिल्कुल अलग
 मगर चेहरों पर तीनों का मुस्कान एक समान है
कभी अंगूर के दाने का स्वाद 
तो कभी संतरे का वो मिठास 
तो एक बोल में 
वो भूनजे  लाकर रख देना मेरे पास
 इन यादों को सहेज कर मैं
 विदा लेती हूं आज 
मगर याद रखूंगी यादों के पन्नों में कि....
 कोई मिले थे आप जैसे हसमुख मिजाज
 कैमरे के साथ

©khushboo kumari

#Camera

344 View

कभी कभी सोचती हूं कि जब कैमरे नही होते थे तब कैसे सहेज कर रखा जाता होगा लोगो के चेहरे को उनकी यादों को घर के बड़ो से पूछने पर उन्होंने बताया कि पुराने जमाने में जब कैमरे नही होते थे तब तस्वीरों में नही बल्कि आंखो में रखा जाता था अपनो की यादों को अपनों के साथ बिताए उन हसीन लम्हों को हर तारीख रखी जाती थी मस्तिस्क में जब कैमरे नही थे तब प्रेम को याद रखा जाता था और अब तस्वीरो को याद रखा जाता है। ज्योति टांक__ ©_ज्योति_की_कलम_से_

#Quotes #Camera  कभी कभी सोचती हूं कि जब कैमरे नही होते थे तब 
कैसे सहेज कर रखा जाता होगा लोगो के चेहरे को उनकी यादों को 
घर के बड़ो से पूछने पर उन्होंने बताया कि पुराने जमाने में
जब कैमरे नही होते थे तब तस्वीरों में नही बल्कि आंखो में 
रखा जाता था अपनो की यादों को अपनों के साथ बिताए 
उन हसीन लम्हों को हर तारीख रखी जाती थी मस्तिस्क में
जब कैमरे नही थे तब  प्रेम को याद रखा जाता था 
और अब तस्वीरो को याद रखा जाता है।
                     ज्योति टांक__

©_ज्योति_की_कलम_से_

#Camera

8 Love

Trending Topic