अशोक तंवर : चुनावी रागनी दोचश्मी
औरत : श्री अशोक तंवर जी नै, पिया इब जितवावेंगे।
पुरुष : गौरी 21 तारीख नै, कमल का बटण दबावेंगे॥
औरत : 36 जातों का प्यारा, यो सबके हक दिलवा रहया
पुरुष : सिरसा डिस्ट्रिक्ट तै, यो न्या का झण्डा ठा रहया
पुरुष : मनै कसम तेरी खाली, इबकै हँगा लावेंगे।
पुरुष : गौरी 21 तारीख नै, कमल का बटण दबावेंगे॥
औरत : बेरोजगारी भत्ता, यो दस हजार मिलेगा
पुरुष : हो घर घर एक नौकरी, भाई कोशिश यो करेगा
पुरुष : बुर्जुग महिला पैंशन, पाच हजार दिवावेंगे।
पुरुष : गौरी 21 तारीख नै, कमल का बटण दबावेंगे॥
औरत : राशन, गैस कनेक्शन, बिजली पाणी दे रहया
पुरुष : शिक्षा मुफ्त चिकित्सा, किसान मानधन दे रहया
पुरुष : एन पी एस के जरिए सबकी, पेंशन बंधवावेंगे।
पुरुष : गौरी 21 तारीख नै, कमल का बटण दबावेंगे॥
औरत : कहै आनन्द शाहपुरिया, करो वोटा का जरिया
पुरुष : करे हाथ जोड़ विनति, जितवादो इस बरिया
पुरुष : गरीब किसान पिछड़ों की, आवाज उठावेंगे।
पुरुष : गौरी 21 तारीख नै, कमल का बटण दबावेंगे॥
Anand Kumar Ashodhiya©2024
©Anand Kumar Ashodhiya
#कविता