आवारा इंजीनियर

आवारा इंजीनियर

  • Latest
  • Popular
  • Video

कि बेवफा का प्रमाण पत्र लेकर, तुम अपनी वफाई की झूठी रियाजी हमें मत बताओ। और हकीकत का नजारा जब मेरी आंखों ने भी देखा है तो बता दो कोई दूसरा मिल गया है, बेफिजूल को हमें मत घुमाओ। ©आवारा इंजीनियर

#शायरी #delusion  कि बेवफा का प्रमाण पत्र लेकर,
तुम अपनी वफाई की झूठी रियाजी हमें मत बताओ।
और हकीकत का नजारा जब मेरी आंखों ने भी देखा है
तो बता दो कोई दूसरा मिल गया है, बेफिजूल को हमें मत घुमाओ।

©आवारा इंजीनियर

#delusion

12 Love

जब वो थी साथ मेरे, उस वक्त कोई अहसास नहीं... जब मेरे दिल में उसके लिए अहसास जगे, फिर मालूम चला कि अब हम दोनों साथ नहीं..... ©आवारा इंजीनियर

#शायरी #Dark  जब वो थी साथ मेरे,
उस वक्त कोई अहसास नहीं...
जब मेरे दिल में उसके लिए अहसास जगे,
फिर मालूम चला कि अब हम दोनों साथ नहीं.....

©आवारा इंजीनियर

#Dark

15 Love

वो अकेले ही बैठकर खुद से बातें कर लेता हैं, बातों बातों में बेचारा खुद ही हजार वादे कर लेता है। और लोग कहते हैं कि वो तो आवारा, पागल है, लोगों को क्या पता कि एक आवारा भी घर के हालात को अपनी आंखों के इशारों से पढ़ लेता है। ©आवारा इंजीनियर

#शायरी #MainAurChaand  वो अकेले ही बैठकर खुद से बातें कर लेता हैं,
बातों बातों में बेचारा खुद ही हजार वादे कर लेता है।
और लोग कहते हैं कि वो तो आवारा, पागल है,
लोगों को क्या पता कि एक आवारा भी घर के हालात को
अपनी आंखों के इशारों से पढ़ लेता है।

©आवारा इंजीनियर

वो हीरो जो मेरा था, वो मेरा इसलिए नहीं था कि वो handsome था। वो इसलिए था कि *वो AIEEE जैसे exam में all India rank 07 लाया था। *वो physics के olampiad में world में 02 रैंक लाया था। *वो हमेशा अपने साथ क्वांटम मैकेनिक्स की किताब रखता था। *उसने moon पर जगह खरीदा था, और हमेशा cosmology के लिए active रहता था। *उसने ARTIFICIAL INTELLIGENCE की कंपनी की नींव रखी थी। *उसने अपने फैन शुभम के नाम पर 1.5 करोड़ डोनेट किए थे। *उसे दोनों हाथों से एक साथ लिखना आता था। और वो पता है कौन था? "वो the legend कोई और "सुशांत सिंह राजपूत"था।" ©आवारा इंजीनियर

#शायरी #lonely  वो हीरो जो मेरा था, वो मेरा इसलिए नहीं था कि वो handsome था।
वो इसलिए था कि
*वो AIEEE जैसे exam में all India rank 07 लाया था।
*वो physics के olampiad में world में 02 रैंक लाया था।
*वो हमेशा अपने साथ क्वांटम मैकेनिक्स की किताब रखता था।
*उसने moon पर जगह खरीदा था, और हमेशा cosmology के लिए active रहता था।
*उसने ARTIFICIAL INTELLIGENCE की कंपनी की नींव रखी थी।
*उसने अपने फैन शुभम के नाम पर 1.5 करोड़ डोनेट किए थे।
*उसे दोनों हाथों से एक साथ लिखना आता था।
और वो पता है कौन था?
"वो the legend कोई और "सुशांत सिंह राजपूत"था।"

©आवारा इंजीनियर

#lonely

14 Love

इश्क का ये रोग यारों बड़ा मवाली है, उससे मिलने का दिल तो है मगर जेब खाली है। कि भूल कर भी उसे कभी भुलाया नहीं हमने, कैसे भुलाएं उसकी आंखें जो इतनी मदमस्त काली हैं। कोयल की बोली सुन मुझे भी थोड़ा अहसास हुआ, कि आवाज उसकी भी कोई किसी से कम न बवाली है। हां दिल तो बहुत करता है कि उससे मिलूं लेकिन कैसे मिलूं जब मेरी पॉकेट ही खाली है। अब मुझे ही जाना ही जाना पड़ेगा उससे मिलने क्योंकि उस टिटहरी के पास टाइम कहां खाली है? जाऊंगा मिलने उससे एक शर्त मनवा कर ही, खाने पीने का खर्चा तुम उठाओगी मेरा भी, क्योंकि देखो मुझ जैसे आशिक की पॉकेट खाली है। पहुंच गए होटल खाते वक्त निगाह पड़ी उसकी जो कान की बाली है और देखो भाई उस बंदी ने नोट निकाला गुलाबी जो अब साली वो भी जाली है। 😄😄😄 ©आवारा इंजीनियर

#कविता #delhiearthquake  इश्क का ये रोग  यारों बड़ा मवाली है,
उससे मिलने का दिल तो है मगर जेब खाली है।

कि भूल कर भी उसे कभी भुलाया नहीं हमने,
कैसे भुलाएं उसकी आंखें जो इतनी मदमस्त काली हैं।

कोयल की बोली सुन मुझे भी थोड़ा अहसास हुआ,
कि आवाज उसकी भी कोई किसी से कम न बवाली है।

हां दिल तो बहुत करता है कि उससे मिलूं
लेकिन कैसे मिलूं जब मेरी पॉकेट ही खाली है।

अब मुझे ही जाना ही जाना पड़ेगा उससे मिलने
क्योंकि उस टिटहरी के पास टाइम कहां खाली है?

जाऊंगा मिलने उससे एक शर्त मनवा कर ही,
खाने पीने का खर्चा तुम उठाओगी मेरा भी,
क्योंकि देखो मुझ जैसे आशिक की पॉकेट खाली है।

पहुंच गए होटल खाते वक्त निगाह पड़ी उसकी जो कान की बाली है
और देखो भाई उस बंदी ने नोट निकाला गुलाबी जो अब साली वो भी जाली है।
😄😄😄

©आवारा इंजीनियर

ये सोच सोच कर खुद में ही घुटता रहता हूं, मन नहीं मानता तो उसकी insta activity देखता हूं। जब नहीं मिलती मुझे उसके insta में कोई activity, कुछ सोचता हूं, फिर दिमाग शांत करता हूं। फिर भी दिल नहीं मानता तो उसका whatsapp खोल chat read करता हूं। ©आवारा इंजीनियर

#शायरी #Anger  ये सोच सोच कर खुद में ही घुटता रहता हूं,
मन नहीं मानता तो उसकी insta activity देखता हूं।
जब नहीं मिलती मुझे उसके insta में कोई activity,
कुछ सोचता हूं, फिर दिमाग शांत करता हूं।
फिर भी दिल नहीं मानता तो उसका whatsapp खोल chat read करता हूं।

©आवारा इंजीनियर

#Anger

10 Love

Trending Topic