कमल

कमल "किशोर" Lives in Karnal, Haryana, India

कुछ कर गुज़र तू ना सिहर, अब खुद को इक पहचान दे, जो कर रहे आज मज़ाक तेरा तेरी फ़तेह की कल मिशाल दें।। kishore002kamal @ insta whatsapp 8708396617 Er. Kamal Kishore @yourquote

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White उत्तम, उत्कट, मृदुला भाषा, श्रृंगार करे अष्टाध्यायी, हिन्दी से पहचान हिन्द की, लिपि नागरी प्रगटाई ।। ©कमल "किशोर"

#हिंदी_दिवस #कविता #hindi_diwas  White उत्तम, उत्कट, मृदुला भाषा, 
श्रृंगार करे अष्टाध्यायी,
हिन्दी से पहचान हिन्द की, 
लिपि नागरी प्रगटाई ।।

©कमल "किशोर"

White "मसान" मसान में खाता, मसान में पीता, मसान में करता कारोबार, आगाज़-ओ-अंत, सब कुछ मसान में, मसान को ही करता दरकिनार, शनासाई है, सब जानता है, दानिस्ता ख़ाक छानता है, ख़ाक-बेज़ी में एक दिन होगा, ख़ाक-अंदोज़ बरखुर्दार । मसान में खाता, मसान में पीता, मसान में करता कारोबार।। ©कमल "किशोर"

#शायरी #मसान #Realistic #Trending  White "मसान" 

मसान में खाता, मसान में पीता, 
मसान में करता कारोबार, 
आगाज़-ओ-अंत, सब कुछ मसान में, 
मसान को ही करता दरकिनार, 
शनासाई है, सब जानता है,
दानिस्ता ख़ाक छानता है,
ख़ाक-बेज़ी में एक दिन होगा,
ख़ाक-अंदोज़ बरखुर्दार । 
मसान में खाता, मसान में पीता,
मसान में करता कारोबार।।

©कमल "किशोर"

सब साज़ों की, सब धुन सुनकर, तेरी जब आवाज़ सुनी, लगा कि जैसे क़ायनात ने, अपनी ही कोई धुन बुनी, सरगम, सप्तक, राग, तान की सुध मैं सारी भूल गया, सुबह-शाम हर-पल सुनने को, बस तेरी आवाज़ चुनी। ©कमल "किशोर"

#तेरी_आवाज़ #YouNme #लव  सब साज़ों की, सब धुन सुनकर,
तेरी जब आवाज़ सुनी,
लगा कि जैसे क़ायनात ने,
अपनी ही कोई धुन बुनी,
सरगम, सप्तक, राग, तान की
सुध मैं सारी भूल गया,
सुबह-शाम हर-पल सुनने को,
बस तेरी आवाज़ चुनी।

©कमल "किशोर"

"मेरी बात सुनो" अच्छा सुनो.......!, मेरी बात सुनो, हम दोनों साथ में कैसे लगेंगे, ऐसे-ऐसे ख़्वाब बुनो.. सुनो...!, मेरी बात सुनो ।। काँटे भी मिलेंगे टहनी पर, तुम हाथ बचाकर, केवल फूल चुनो, सुनो...!, मेरी बात सुनो..।। हैं बेईमान बहुत, जो बहकेंगे, तुम्हारी अदाएं देखकर, बर्गलाएँगे, लालचाएँगे, तुम्हें मेरे ख़िलाफ़ भड़काएँगे, लेकिन, मैं तुम्हारा ही रहूँगा हमेशा, उनकी बिल्कुल मत सुनो... सुनो न......!, मेरी बात सुनो।। 🌹 ©कमल "किशोर"

#प्रेम #लव #Hum  "मेरी बात सुनो"

अच्छा सुनो.......!, मेरी बात सुनो,

हम दोनों साथ में कैसे लगेंगे,
ऐसे-ऐसे ख़्वाब बुनो..
सुनो...!, मेरी बात सुनो ।।

काँटे भी मिलेंगे टहनी पर,
तुम हाथ बचाकर, केवल फूल चुनो,
सुनो...!, मेरी बात सुनो..।।

हैं बेईमान बहुत, जो बहकेंगे, तुम्हारी अदाएं देखकर,
बर्गलाएँगे, लालचाएँगे,  तुम्हें मेरे ख़िलाफ़ भड़काएँगे,
लेकिन,  मैं तुम्हारा ही रहूँगा हमेशा,
उनकी बिल्कुल मत सुनो...
सुनो न......!, मेरी बात सुनो।। 🌹

©कमल "किशोर"

#Hum मेरी बात सुनो #love, #प्रेम,

11 Love

बड़ी जोर से बारिश हुई है, आ जाओ तुमसे मिलने की ख्वाहिश हुई है, आ जाओ जोश-जोश में कह दिया, वो कार-बंद हैं हमारे, इसी बात की आजमाइश हुई है, आ जाओ, यूं तो होता नहीं है राब्ता, अर्श का जमीन से, अबकी खुदा की सिफारिश हुई है, आ जाओ ।। ©कमल "किशोर"

#बारिशकीबूंदे #तेरी_याद #शायरी #बारिश #Remember  बड़ी जोर से बारिश हुई है, आ जाओ
तुमसे मिलने की ख्वाहिश हुई है, आ जाओ
जोश-जोश में कह दिया, वो कार-बंद हैं हमारे,
इसी बात की आजमाइश हुई है, आ जाओ,
यूं तो होता नहीं है राब्ता, अर्श का जमीन से,
अबकी खुदा की सिफारिश हुई  है, आ जाओ ।।

©कमल "किशोर"
#कविता #walkingalone  अगणित बार गिरा जीवन में,
लेकिन पतित न हुआ कभी,
स्वतः, स्वयं का हाथ पकड़कर
की बाधाएं पार सभी,
अंतर्मन ने यूँ झिंझोड़ा,
पथ से कभी न भरमाया,
लक्ष्यभेद की ज्वाला धधके,
शीतल पड़ने दी न कभी,
है विश्वास स्वयं पर इतना,
गिरि की चोटी छू लूँगा,
अंतिम श्वास भी समर लड़ेगी,
होगी स्वयं पर विजय तभी।।

©कमल "किशोर"

#walkingalone स्वयं-सारथी

230 View

Trending Topic