White किया सदा ही शिक्षा का आह्वान पन्डितों ने,
मत बोलो कि बांटा हिन्दुस्तान पन्डितों ने ।
किया नुकसान पन्डितों, किया नुकसान पन्डितों ने।
देश की आजादी में भी ये कदम से कदम मिलाए,
पड़ी जरूरत जब भी सबसे पहले नजर ये आए।
गोरे अंग्रेजों को पहले गोली जिसने मारी,
इसमें भी हैं मंगल पांडे चंद्रशेखर तीवारी।
फिर भी नहीं कहता कि किया अहसान पन्डितों ने,
मत बोलो कि बांटा हिन्दुस्तान पन्डितों ने,
किया नुकसान पन्डितों ने, किया नुकसान पन्डितों ने।
हाथ में जब भी देश मिला तब की देखो खुद्दारी,
पंडित नेहरू लालबहादुर या हों अटल बिहारी,
घोटाले चोरी में इनका नाम कभी न आया,
परमाणु सम्पन्न तिरंगा दुनिया में लहराया।
अपने दम पर दुनिया में कमाया,नामोनिशान पंडितों ने,
मत बोलो कि बांटा हिन्दुस्तान पन्डितों ने,
किया नुकसान पन्डितों ने.......2
©Shubham Mishra
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here